महंगाई की मार : एक बार फिर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी

डेस्क : महंगाई डायन ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। एक तो लोगों के समक्ष महामारी के इस साल में रोजी-रोटी की समस्या मुँह बाये खड़ी है। तीस पर महंगाई तो जैसे सुरसा के मुँह के जैसे बढ़ती ही जा रही है। आम लोगों के लिए जीना मुश्किल हो गया है। आम लोगों की थाली से अभी तक सब्जियाँ ही गायब हुई थी। महँगी सब्जी ही खून के आंसू रुला रहा था।

पर अब तो रसोई गैस की कीमत भी रुलाने को तैयार है। मालूम हो कि रसोई गैस की क़ीमत एक बार फिर बढ़ गई है। पटना में घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। घरेलू गैस सिलेंडर अब 792 रुपये में मिलेंगे। पहले 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर 742.59 रुपये में मिलते थे। व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत भी 36 रुपये बढ़ा दी गई है। 19 किलोग्राम वाले व्यावसायिक गैस सिलेंडर अब 1518 रुपये में मिलेंगे। पहले इसका दाम 1482 रुपये था।