भारत की स्थिति दूसरे देशों की तुलना में बेहतर, 40% मामलो में गिरावट और 80% तक लोग हो रहे हैं ठीक

डेस्क : कोरोना वायरस को लेकर देश में जंग जारी है साथ ही देश के डॉक्टर एक योद्धा की तरह हॉस्पिटल में ड्यूटी कर अपने नेक कार्य को अंजाम दे रहे है। पिछला लोकडाउन 14 अप्रैल से ख़तम होना था पर अब इसको बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है। इस वजह से अनेको जगहों पर पाबंदी लगा दी गई है। बाहर जाने पर बिलकुल भी अनुमति नहीं है। जो भी शख्स बाहर निकल रहा है वह मुसीबत में फस रहा है। आपको बता दें की मरने वालो की संख्या अब 452 तक पहुँच गई है। जिसमें से 11616 मामले कुल है। अगर बीते 24 घंटो की बात करें तो कुल 1007 मामले हैं जिसमें से 23 लोग अपनी जान गँवा चुकें है। इस ही बीच में एक खुशखबरी भी आ रही है। स्वास्थय मंत्रालय से यह खबर आरही है की कोरोना के मामले अब घटते नजर आ रहें है। बड़े देशो के मुकाबले अब 80 प्रतिशत लोग ठीक हो रहे हैं।

ऐसे में स्वास्थय मंत्रालय सचिव का बयान आया है की हमें हर मोर्चे पर चौकन्ना होकर लड़ते रहना है और पीछे कदम नहीं हटाने हैं। इसके लिए वैक्सीन जल्द से जल्द लाया जा रहा है। उनका आगे यह भी कहना है की अब कोरोना के मामलो में गिरावट भी आ रही है। अब इसके मामले करीब 40 प्रतिशत तक कम हो चुकें हैं। पिछले 7 दिनों के भीतर जो मामले दोगुने हो जाते थे उनमें कमी आई है। उनके अनुमान और आंकड़ों के हिसाब से 13 फीसदी लोग ठीक हो चुकें हैं।