बेगूसराय में भारत बंद का रहा मिला – जुला असर , बारिश होते ही तीतर बितर हो गए प्रदर्शनकारी

न्यूज डेस्क : देश भर में संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा सोमवार को भारत बंद बुलाया गया था । बिहार में राजद समेत अन्य राजनीतिक दलों ने इस भारत बंद का समर्थन किया । बेगूसराय में भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिला । हलांकि इस दौरान यातायात बाधित होने से लोगों को भारी फजीहत भी झेलनी पड़ी । जिले में सुबह से ही राजद , जाप और वामदल कार्यकर्ता बन्दी के मूड में दिख रहे थे। करीब नौ बजे का आसपास बेगूसराय सदर प्रखण्ड के समीप कंकौल में राजद कार्यकर्ताओं ने एसएच 55 जाम कर दिया।

जिसके बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। उधर बेगूसराय शहर में ट्रैफिक चौक , स्टेशन चौक और बस स्टैंड के समीप राजद , जाप व वामदल कार्यकर्ताओं ने NH 31 पर जमकर प्रदर्शन किया । गाड़ियों का चक्का जाम कर दिया । इस दौरान मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं को एहतियातन केंसिल तो किया गया था , मगर सुबह सुबह बिना जानकारी के निकले परीक्षार्थियों और अभिभावकों को खूब परेशानी झेलनी पड़ी । दोपहर बाद एक बजे बारिश होने के साथ ही तमाम जगह भारत बंद कर रहे राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता तीतर बितर हो गए । इससे पहले बन्द करते वक्त राजद के कार्यकर्ताओं और जनता के बीच कहासुनी भी देखने को मिली । जिले के अलग अलग क्षेत्रों में लोगों को भारत बन्द को लेकर लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी ।