बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. मीरा सिंह का क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान तेज

डेस्क : महागठबंधन और एनडीए उम्मीदवार के बीच आम आदमी पार्टी से जुड़ी रही और अब बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड रही डाक्टर मीरा सिंह गांव गांव जनसंपर्क अभियान में जुटी है। वे वोट का पासा अपने पक्ष में पलटने को लेकर घर घर जाने और अपने कार्यक्रमों से आम मतदाताओं को अवगत कराने में लग चुकी हैं।

कभी शहर की प्रख्यात महिला चिकित्सक रहीं डाक्टर मीरा सिंह के चुनावी अभियान में इतना तत्पर रहना आमलोगों को भी आकर्षित कर रहा है। बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर वोट मांगने को लेकर आम मतदाताओं में इनके प्रति एक अजीब आकर्षण देखा जा रहा है। चुनावी समर में मीरा सिंह का मतदाताओं से जोड़ों का यह अभियान उनके समर्थकों में उत्साह भर रहा है।

वे गांव के आम मतदाताओं को उनकी उपलब्धि बताकर और समाज के लिए कुछ करने का जज्बा लेकर मैदान में उतरने की चर्चा तेज हैं। विभिन्न उम्मीदवारों के बीच मीरा सिंह की छवि चुनाव क्षेत्र में उन्हें सबसे अलग कर रही है। उन्होंने जीत का दावा भी किया है।