राज्यसभा सांसद प्रो राकेश सिन्हा द्वारा प्रदत्त दो सेट कम्प्यूटर का हुआ लोकार्पण

छौड़ाही (बेगूसराय): देश की आत्मा गांव में बसती है।गांव का विकास देश का विकास है।भाजपा की सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को लेकर चलती है।उपरोक्त बातेें समारोह स्थल पर बतोर मुख्य अतिथि पधारे भाजपा के प्रांतीय संयोजक अमरेन्द्र सिंह ने कही।वे प्रखंड क्षेत्र के सहुरी पंचायत अंतर्गत मध्य विधालय बड़ैपुड़ा मेंं राज सभा सांसद राकेश कुमार सिन्हा के द्वारा विधालय को कमप्यूटर लोकार्पण के समारोह स्थल पर उपस्थित विधालय के बच्चों और अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे।

प्रांतीय संयोजक श्री सिंह ने कहा कि राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने जो इस गांव की प्रगति को लेकर संकल्प लिया है।उसे पुरा करने की कड़ी का यह परिणाम है कि इस विधालय के छात्र-छात्राओं को डिजिटल इंडिया से जोड़ने के लिये कम्प्यूटर शिक्षा के लिये संसाधन उपलब्ध कराये गये हैं।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिये संकल्पित राज्यसभा सांसद द्वारा अनवरत विकास का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि आज इस विद्यालय को आधुनिकीकरण डिजिटल इंडिया बनाने को लेकर छात्र छात्राओं को प्रगति के मार्ग पर ले जाने के लिए दो कंप्यूटर सेट राज्यसभा सांसद सिन्हा के सौजन्य से विद्यालय को प्रदान किया गया है।

हमलोग उम्मीद करते हैं की इस पिछड़े क्षेत्र के विकास के लिये हर संभव हमारी पार्टी प्रयासरत रहेगी।जरूरत पड़ी तो आगे पचास कंप्यूटर भी इस विधालय को दिये जाने का प्रयास किया जायेगा।उन्होंने कोरोनावायरस की चर्चा करते कहा की उसी के कारण देश में विकास कार्य को आगे बढ़ने में बाधा हुयी है,लेकिन इसे हम प्रगति की ओर तीव्र गति से ले जाने का प्रयास करेंगे। विद्यालय की बनावट की चर्चा करते हुये प्रधानाध्यापक की सराहना करते हुये उन्होंने कहा कि ऐसे प्रधानाध्यापक की हमारे देश में जरूरत है।जो छात्रों की मनोबल को शिखर पर पहुंचाने का काम करते हैं।भाजपा बनवासी आश्रम के जिलाध्यक्ष शंभू कुमार सिंह,भाजपा नेत्री उषा रानी,भाजपा किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राम कुमार वर्मा,भाजपा किसान प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री धर्मेंद्र प्रसाद सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने भी समारोह को संबोधित किया।समारोह की अध्यक्षता एवं संचालन मध्य विधालय लखनपट्टी के प्रधानाध्यापक सेनापति यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन किया।समारोह में भाजपा नेताओं ने राज्यसभा सांसद की ओर से दिये गये दो कमप्यूटर विधालय के प्रधानाध्यापक प्रणव कुमार को समर्पित किया।आयोजित समारोह में शिक्षक अमित कुमार,शिवाकांत राय,सुभाष कुमार,लेख नारायण राम, जय नारायण यादव,ग्रामीण बबलू कुमार,सचिन पासवान शोभाकांत झा समेत विद्यालय के शिक्षक एवं दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।