बेगूसराय के नावकोठी में ‘गणपति पूजनोत्सव’ के साथ मेला का उद्घाटन…

2 Min Read

नावकोठी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सदर पंचायत नावकोठी में नवयुवक गणेश पूजा समिति के सदस्यों ने पांच दिवसीय गणेश पूजनोत्सव की शुरुआत शनिवार को किया।वहीं मुखिया संघ के जिला महासचिव,प्रखंड अध्यक्ष व नावकोठी के मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू ने फीता काट कर विधिवत मेला का उद्घाटन किया।

वहीं मेला आयोजक ने स्थानीय मुखिया को अंगवस्त्र से सम्मानित किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान गणेश बुद्धि के देवता हैं।श्री गणेश की पूजा विधिविधान पूर्वक करने से भक्तों के सभी विघ्न दूर हो जाता है।इसलिए उन्हें विघ्नहर्ता भी कहा जाता है।भगवान गणेश के भक्तों में सुखशांति और समृद्धि आती है और ऋद्धि सिद्धि से परिपूर्ण हो जाता है।

वहीं उन्होंने बताया कि अपनी बुद्धि के बदौलत अपने माता पिता की परिक्रमा कर देवताओं में प्रथम पूज्य बन कामयाब रहे और देवताओं में प्रथम पूजा लंबोदर श्री गणेश का ही होता है। इस दौरान गणपति बप्पा मोरया के जयघोष से मंडप व नावकोठी बाजार का वातावरण भक्तिमय हो गया।

इस दौरान पूर्व सरपंच मृत्युंजय कुमार ने भी अपनी बातों को रखा।वहीं मेला समिति के अध्यक्ष ने बताया कि यह पांच दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है जिसमें प्रतिदिन भंडारा का आयोजन किया जाता है।इस दौरान मेला समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार सोनी, बृजनंदन जयसवाल,गोलू पोद्दार,हिमांशु कुमार, गौरव सोनी,सन्नी पोद्दार, राजेश चौधरी,नीतीश कुमार, हिमांशु कुमार आदि का योगदान सराहनीय रहा।

Share This Article
Follow:
गोविन्द कुमार thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2019 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नाकोत्तर की डिग्री प्राप्त प्राप्त की है। वही Nalanda open University से Mjmc की डिग्री प्राप्त की है ।अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, शिक्षा,आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version