दिनकर कला भवन में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2019 प्रतियोगिता का शुभारंभ

बेगूसराय । शहर के दिनकर कला भवन में जिला प्रशासन के द्वारा बुधवार दिन से दो दिवसीय 13 और 14 नवंबर को जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता 2019 के कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है। इस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर डीडीसी रिची पाण्डेय, सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी, डीएम के ओएसडी सच्चिदानंद सुमन ,सर्व शिक्षा अभियान के राजकमल ए डी एस एस सह जिला के प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया ।

पहले दिन दर्जनों प्रतिभागियों ने जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा से समा बांधा ।

इस अवसर पर प्रतिभा तन्नु कुमारी मटिहानी वगडोब गांव की छात्रा और उसके टीम के द्वारा स्वागत गाण गीत की प्रस्तुति की गई ।स्वागत गीत में मन की वीणा से गुंजित ध्वनि मंगलम हो से पूरे टाउन हॉल में बैठे सभी दर्शक सूनकर गदगद हो उठे।

इस जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में शास्त्रीय गायन में – तन्नु , दामिनी, संजीत कुमार शर्मा,तथा सुगम संगीत में — दामिनी ,तन्नु , रुपेश कुमार, पल्लवी कुमारी, राधाकांत पाठक, नृत्य में — स्वाति रंजन एवं समूह गान में — तनु एवं उसके सहयोगियों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में जिले के उभरते हुए सितारे सदर प्रखंड कमरुद्दीन पुर गांव के लोक गायक रूपेश कुमार ने दिनकर कला भवन में जब सुगम संगीत में अपनी प्रस्तुति में बारहमास गीतों को गाया कि — नीक ना लगेला अंग नैया ,बलम छोड़ गईलैय विदेशवा। चैत, बैसाख, जेठ के गर्मी सतावे ,सावन के बंधे पुरवइया, बलम छोड़ गईलैय विदेशवा आदि गीतों को सुनते ही निर्णायक मंडली में बैठे जिले के प्रसिद्ध गायक अंजनी कुमार सिन्हा ,नृत्य के क्षेत्र में महारत हासिल प्राप्त किये हुए जिले के सुदामा गोस्वामी ,हरिशंकर सिंह, और मनोहर गोपाल ने अपने करतल ध्वनियों से गायक रुपेश का अभिवादन किया।

रूपेश कुमार के साथ नाल वादकके रुप में शंभू कुमार उर्फ नंद राज ने भी गजब का नाल बजाया ।दर्शक दीर्घा में पीछे बैठे लोगों ने खूब तालियां बजाकर उनका भी स्वागत किया।इस प्रतियोगिता में पल्लवी कुमारी ने विवाह गीत में यह गाई कि — जेहने किशोरी मोरी ,
तेहने किशोर हे। विधना लगावल जोड़ी तेहने बेजोर हे —
इन गीतों को सुनते ही दर्शक भाव विभोर हो गए । इसके बाद राधाकांत पाठक प्रतिभागी ने भी गाया — सखी है देखु ना, दोनों भैया सावर गोर लगेला — गीतों से गूंजता रहा दिनकर टाउन हॉल ।

इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने वाले सभी छात्रों को मोतिहारी जिला में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिसम्वर माह के पहले सप्ताह में भेजा जाएगा। कल 14 नवंबर को होने वाले जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में जो भी प्रतिभागी आज नहीं किसी कारण वश उपस्थित हो सके हैं ।वह सभी प्रतिभागी कल 10:30 बजे से लेकर 3:00 बजे अपराहन के बीच आकर भाग दिनकर कला भवन में ले सकते हैं।