राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा – पश्चिम बंगाल में संविधान का नहीं, जिहादियों का चल रहा है शासन

बेगूसराय: राज्यसभा सदस्य प्रो. राकेश सिन्हा ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जिहादियों के सहयोग से सरकार चलाने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने देश में सामाजिक समरसता के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की बात भी की है। अपने गृह जिला बेगूसराय के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रो. राकेश सिन्हा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में संविधान द्वारा संचालित शासन नहीं, जिहादियों के दबाव में फासीवादी शासन चल रहा है। जिसका एकमात्र लक्ष्य हिंसा के द्वारा पश्चिम बंगाल में लोगों का ध्रुवीकरण करना।

पश्चिम बंगाल के आम लोगों को बांटना और डरावना। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की जो भगवा लहर चल रही है, उससे ममता बनर्जी घबराई हुई है, सहमी और डरी हुई है। उसी घबराहट और सहमाहट में राजनीतिक और गुंडा शक्ति का प्रयोग कर उधम मचा रही है। जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा का उद्देश्य सामाजिक समरसता की स्थापना करना है। जनसंख्या असंतुलन विस्फोटक रूप ले चुका है। जनसंख्या का अनुपात संसाधन के अनुसार होना चाहिए। असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के किशनगंज एवं कटिहार आदि जिलों में जनसंख्या में अस्वाभाविक वृद्धि और कमी समाजशास्त्र के लिए सवाल पैदा करता है। जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए आवाज देशभर में उठ रही है, यह बहुत जरूरी है।

एनटीपीसी बरौनी द्वारा एश यार्ड बनाने के लिए किसानों की जमीन का उपयोग करने को लेकर उठे विवाद पर उन्होंने कहा कि कृषि योग्य उपजाऊ जमीन पर औद्योगिक संरचना खड़ा करने से छोटे और मध्यम वर्गीय किसान का अस्तित्व खतरे में होगा। प्रधानमंत्री की नीति है कि सेना के उपयोग जैसे अति आवश्यक कार्य को छोड़कर कृषि योग्य भूमि का उपयोग नहीं किया जाए। इस संबंध में मुख्यमंत्री से अनुरोध करेंगे, केंद्र सरकार तक बात पहुंचाएंगे। जब किसान अपनी बेकार हो रही जमीन देने के लिए तैयार हैं तो फिर कृषि योग्य उपजाऊ जमीन नहीं लिया जाना चाहिए।