विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बेगूसराय में जगह जगह चेक पोस्ट बनाकर चल रहा है सघन जांच अभियान

डेस्क : आगामी 3 नवंबर को दूसरे चरण में आयोजित होने बाले बिहार विधानसभा चुनाव मतदान को लेकर बेगूसराय में पुलिस प्रशासन ने कमर कस लिया है। इसको लेकर जिला भर में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र व थाना क्षेत्रों में गाड़ियों की सघन जांच पड़ताल की जा रही है चार चक्के वाहन बस व मोटरसाइकिल सहित सभी गाड़ियों में पुलिस के द्वारा डिक्की व अन्य सामानों की जांच पड़ताल की जा रही है।

बेगूसराय पुलिस बीते दिनों से आचार संहिता लागू होने के बाद जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर जाने आने वाले हर एक गाड़ियों की सघन जांच कर रही है। इसके फलस्वरूप कई जगह पर अवैध तरीके से कैश लिए जा रहे हैं लोगों के पास से भी कैश बरामद करने में पुलिस को बीते दिनों में सफलता भी प्राप्त हुई है। चुनाव के माहौल में पुलिस काफी सक्रियता से जिला भर में वाहन चेकिंग और सघन जांच चला रही है। बेगूसराय में होने वाले चुनाव को लेकर सभी जगहों पर प्रशासन अलर्ट मोड में दिख रही है। वहीं निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार प्रशासन शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान को लेकर सक्रिय और लगातार प्रयासरत दिख रही है।