नये साल में केंद्र ने दिया बिहार की औद्योगिक राजधानी को सौगात

बेगुसराय : आम बजट में देश के सभी वर्गों और क्षेत्रों का ख्याल सरकार कितना रख पाती है ये तो बजट आने के बाद ही पता चलेगा लेकिन फिलहाल बिहार की औद्योगिक राजधानी बेगूसराय में आईओसीएल (IOCL) के कच्चे प्रसंस्करण के लिये विस्तार की मंजूरी मिल गयी है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन बोर्ड ने दी मान्यता

बोर्ड ने बरौनी रिफाइनरी की क्षमता कच्चे प्रसंस्करण के विस्तार के लिये मंजूरी दी है अब बरौनी रिफाइनरी की क्षमता 6mmtpa से बढ़कर 9mmtpa किया गया जिसकी अनुमानित लागत 13 हजार 779 करोड़ रुपये होंगे जो कि 10 प्रतिशत ज्यादा है इसके मदद से पेट्रोलियम उत्पाद के घरेलू जरूरत को पूरा करने में मदद मिलेगा

सरकारी महकमे के समझदार लोगों की माने तो 2020 का आम बजट मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट है आमजन,युवा,बुजुर्ग,महिला और तमाम विपक्षी पार्टियां इस आम बजट का इंतजार कर रही है पिछले दिनों आम बजट को लेकर केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी। फिलहाल उपापोह कि स्थिति में विपक्ष ने बजट के लिये बैठक में भी सीएए और कश्मीर मुद्दे पर बहस की मांग रख दी।