बीते एक साल में बढ़ी दो करोड़ आबादी, जनसँख्या विस्फोट का यह दबाब भारत बर्दाश्त नहीं कर सकता- गिरिराज सिंह

डेस्क : देश में जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाने बाले कानून की मांग लेकर अब नया माहौल तैयार हो रहा है। लगातार यह बात चर्चा में है कि अब केंद्र सरकार को जनसँख्या वृद्धि दर को कम करने के लिए ठोस और कारगर पहल करने चाहिये। लेकिन कोरोना काल मे केंद्र सरकार के द्वारा फिलवक्त इस मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है।

वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री व बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) जनसँख्या नियंत्रण बिल लाये जाने की जरूरत को लेकर लगातार जनता के बीच अपना राय रख रहे हैं। कोरोना काल से पहले तक कई कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उन्होंने खुले मंच से जनसँख्या नियंत्रण कानून को देश की समृद्धि एवं विकास के लिए अत्यंत जरूरत की चीज बता चुकें हैं। शुकवार शाम ट्वीट कर उन्होंने कुछ आंकड़े सामने रखें हैं। जो बेहद ही चौकाने बाले हैं।

उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि 1951 में जनसंख्या 36 करोड़ थी जो अब बढ़कर 138 करोड़ हो गई है। पिछले साल यह आंकड़ा 136 करोड़ था। जनसंख्या विस्फोट का यह दबाव भारत बर्दाश्त नहीं कर सकता।कोई भी योजना इस विस्फोट के सामने टिक नहीं सकती .. इसलिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बहुत महत्वपूर्ण है।