कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मोदी ने ट्रम्प को पीछे छोड़ा, पूरे विश्व में नंबर 1, 68 प्रतिशत बताई गई….

डेस्क : पूरे विश्व को चपेट में लेकर कोरोना वायरस इस समय पर अपने विराट रूप पर है। इस समय पर यह एक वैश्विक महामारी का आकर ले चुका है। इसके चलते हर देश अपने स्तर पर जंग लड़ रहा है। इस जंग में भारत भी पूरी तरह से डटा है, हर कदम सोच विचार कर ले रहा है और इस ही वजह से हर जगह उसे सराहना भी प्राप्त हो रही है। अपने सख्त तरीकों की वजह से नरेन्द्र मोदी अभी सबसे आगे चल रहे हैं। नरेंद्र मोदी का नाम विश्व के टॉप 10 नेताओं में आ चुका है। अमेरिका डाटा रिसर्च कम्पनी ने हाल ही में एक रिसर्च करी है जिसमें यह बात निकल कर आई है की भारत कोरोना को रोकने वाला सबसे प्रभाव शाली देश है। साथ ही जो रिसर्च पेपर बता रहे है वह भी काफी अच्छी बात है जिसमें यह लिखा है की नरेंद्र मोदी उन नेताओं में से हैं जहां कोरोना को रोकने का जो पालन हो रहा है वह ही तरिका सबसे कारगर है।

आपको बता दे अमेरिकी ग्लोबल डेटा इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कनसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस के मुताबिक, 14 अप्रैल को पीएम मोदी की लोकप्रियता 68 प्रतिशत बताई गई. वैश्विक नेताओं की यह रेटिंग आम लोगों की राय पर आधारित है. यह सर्वेक्षण एक जनवरी से 14 अप्रैल 2020 के बीच किया गया था. वैश्विक नेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रेटिंग शून्य से तीन प्रतिशत नीचे है. पीएम मोदी इस रेटिंग में ट्रंप, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से काफी आगे हैं. इस रेटिंग में पीएम मोदी, ट्रंप समेत दस देशों के नेताओं को शामिल किया गया है ।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट में कहा, “प्रधानमंत्री कार्यालय कोरोना से लड़ाई में भारत की अगुवाई कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार ऊंची रेटिंग मिली है. कोरोनावायरस के कारण उपजे संकट में देश ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व पर भरोसा जताया है.”

आपको बता दें की इन सूचियों में मैक्सिको, ब्रिटैन को भी जगह मिली हुई है। इसके बाद ही ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री, कनाडा के प्रधान मंत्री और जर्मनी के चांसलर भी शामिल है। इन सबकी एक सूची तैयार करी गई है और उसके हिसाब से रेटिंग भी दी है। इन रेटिंग में आपको बता दें की नरेंद्र मोदी सबसे आगे हैं। वह भी इसलिए क्यूंकि उनकी रेटिंग है +68, वहीँ डोनाल्ड ट्रम्प की है -8, इस बात से हम यह अंदाजा लगा सकते हैं की कौन सा नेता कहाँ खड़ा है।