किसानों के समर्थन में माले ने तीन घंटा तक जाम रखा NH-31

बेगूसराय, 05 दिसम्बर : किसानों के समर्थन में राज्यव्यापी आह्वान पर शनिवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय में करीब तीन घंटे तक एनएच-31 पर धरना देकर यातायात को पूरी तरह से अवरुद्ध रखा। तय कार्यक्रम के अनुसार भाकपा माले जिला कार्यालय कमलेश्वरी भवन से कार्यकर्ता और नेता नारेबाजी करते हुए एनएच पर पहुंचे और जेके हाईस्कूल के समीप रोड जाम कर दिया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला सचिव सह राज्य कमिटी सदस्य दिवाकर कुमार, किसान महासभा के नेता बैजू सिंह, पार्टी नेता राजेश श्रीवास्तव, अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष मो. इशराफिल आइसा के जिला सचिव अभिषेक आनंद एवं कुंवर कन्हैया कर रहे थे।

मौके पर दिवाकर कुमार ने कहा कि मोदी सरकार अडानी, अंबानी जैसे बड़े पूंजीपतियों के साथ यारी कर रही है। किसानों, मजदूरों, छात्र एवं युवा वर्ग के साथ गद्दारी कर रहे है। यही कारण है कि आन्दोलनकारी किसानों के साथ वार्ता सफल नहीं हो रहा है। नरेन्द्र मोदी के कृषि कानून से डर है कि कहीं अंग्रेजे वाले पुराने दिन नहीं लौट जाए। यही वजह है किसान कृषि विरोधी काले तीन कानून रद्द करने से कम में समझौता के लिए तैयार नहीं हैं।

आन्दोलनकारी किसानों को बदनाम करने में भाजपा और संघ परिवार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। लेकिन हकीकत है कि यह पूरे देश का आन्दोलन बन गया है। मोदी सरकार की फासीवादी दमन से किसानों की आवाज दबाया नहीं जा सकता है। सरकार सम्मान पूर्वक वार्ता करे और किसान विरोधी कृषि कानून वापस ले, नहीं तो देश के किसान, मजदूर, छात्र और युवा मोदी सरकार से आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। आगामी आठ दिसम्बर को भारत बंद में बड़ी जनभागीदारी होगी।