संस्कृति पब्लिक स्कूल में बाल वैज्ञानिकों ने कोरोनाकाल , हाईटेक सिटी और क्लीन आवर विल्लेज तक सबकुछ दिखाया

न्यूज डेस्क : बेगूसराय जिले के मंझौल अनुमंडल मुख्यालय के सीबीएसई दिल्ली से अफलिएटेड संस्कृति पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा के अवसर मंगलवार को विद्यालय के छात्रों के लिए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक अनिल चौधरी , डॉ पृथ्वीराज , डॉ राहुल , डॉ गौतम आदि मौजूद थे ।इस प्रदर्शनी में अलग अलग कक्षा के छात्र छात्राओं के ग्रुप में विज्ञान के आविष्कार और मानवीय जीवन पर इसके प्रभाव से सम्बंधित 25 प्रोजेक्ट्स बनाये गए थे ।

संस्कृति पब्लिक स्कूल के बाल वैज्ञानिकों में ने विज्ञान प्रदर्शनी में हाईटेक सिटी , रूम हीटर , आयुर्वेद औषधि , ड्रिप इरिगेशन , इलेक्ट्रिक बेल , पीएसएलभी इसरो इंडिया , वाटर डेम , सिचुएशन ऑफ कोरोना टाइम, स्पेस स्टेशन , मैथेमेटिकल सिंटी , रेन वाटर हार्वेस्टिंग , कोरोनाकाल , ट्रैफिक लाइट , सोलर एनर्जी , रेसपेंट्री सिस्टम , मून प्रोजेक्ट , आवर क्लीन विलेज , वाटर सर्कल के बारे में छात्र छात्राओं ने अपने ईजाद प्रदर्शित किए थे । सभी छात्र छात्रा उत्साह से लबरेज दिख रहे थे।

इस विज्ञान प्रदर्शनी में नवीं कक्षा के अवनी वत्स , मुस्कान कुमारी, मानवेन्द्र कुमार वत्स, अभिषेक कुमार , माधव कुमार , निशांत कुमार, दीक्षांत कुमार ,। स्वर्णव सुमन , मो सहाबुद्दीन, निशु राज। आठवीं कक्षा के साक्षी , शालू सवर्ण , इफ्त जहां , आयुषी गुप्ता, रोहन सुमन , अंकुश विशाल, सेजल कुमारी , प्रियांशी कुमारी , स्वाति कुमारी , नेहा कुमारी , अनुराग कुमार,केशब कुमार। कक्षा सातवीं से अमन कुमार , आशीष कुमार। दशवीं कक्षा के राहुल , आभिनव आशीष ,सर्किल । स्वाति कुमारी ,सोनी , निशु कुमारी बाल वैज्ञानिकों में अपनी प्रतिभा अतिथियों को दिखाई।

विद्यालय प्रबंधन के द्वारा सरस्वती पूजा एवं विज्ञान प्रदर्शनी में अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। अतिथियों के साथ अभिभावकों ने कोरोनाकाल में कम समय भी फिर से नए जोश के साथ प्रदर्शित छात्रों की प्रतिभा देख उनको खूब सराहा ।इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक कौशल किशोर सिंह, अनिता देवी, निदेशक प्रवीण कुमार,कुमारी प्रिया,प्रिंसिपल विजय झा,हंस कुमार हंस, मौजूद थे। आयोजन में रणधीर रमन,शबनम कुमारी,पंकज कुमार,सुनील जायसवाल, कालेश्वर कुमार,शुभम कुमार, आलोक कुमार शिक्षकों ने महती भूमिका निभाई।