वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर पौष्टिक खानपान की समीक्षा की

डेस्क : बिहार सरकार के श्रम संसाधन सह जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, उप विकास आयुक्त सुशांत कुमार, पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, सदर एसडीओ संजीव चौधरी, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित जिले के अन्य पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर वार्ता की एवं जिले के अंदर बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटर, एवं वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा से कहा कि जिले के अंदर जितने भी कोरेनटाइन सेंटर हैं उसका वीडियो बनाकर उन्हें भेजा जाए एवं कोरेन टाइन सेंटर में रहने वाले लोगों को दोनो टाइम चावल नहीं दिया जाए। एक टाइम रोटी व हरी सब्जी भी भोजन में दिया जाए।

साथ ही वहाँ साफ सफाई, स्वच्छ्ता का ध्यान रखा जाए एवं पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्ता की जाए। साथ ही उन्होंने लॉक डाउन के अंदर जिले की विधि व्यवस्था का भी जायजा लिया । उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि सिमरिया के अंदर जितने भी दुकान हैं उन्हें भी नियमानुसार व्यवस्थित तरीकों से गंभीरता से विचार विमर्श कर खोलने पर विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि यह महामारी का समय है और हमलोग काफी मजबूती के साथ इस महामारी से लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार व केंद्र सरकार हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार है।