CORONA UPDATE : बेगूसराय में ठीक होने वाले की बढ़ी रफ्तार, एक्टिव केस की संख्या घटकर हुआ 3479

न्यूज डेस्क : जिले में कोविड-19 का संक्रमण लगातार जारी है। शुक्रवार को जिले में फिर 227 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। साथ ही आज कुल 716 व्यक्ति ठीक भी हुए । जिले में अभी तक कुल कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या होम आइसोलेशन सहित पहले से घटकर 3479 तक पहुंच चुका है। जिलाधिकारी अरविंद वर्मा ने जिलेवासियों से अपील किया है कि कंटेंटमेंट जोन से हमेशा दूरी बनाए रखें। बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले। न ही अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत है। लेकिन, कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में व्यक्तिगत सावधानियां काफी अहम है। यथासंभव अपने घरों में रहे, मास्क का प्रयाग करने के साथ-साथ सामाजिक दूरी का शत-प्रतिशत अनुपालन करें।

जिले के अलग-अलग अस्पतालों मे उपलब्ध बेडो की संख्या: जिले में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के ईलाज हेतु जिले के सरकारी व निजी अस्पतालों में कोविड केयर सेंटर (CCC) एवं डीसीएचसी (डेडिकेटेड कोविड हेल्थकेयर सेंटर) में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन युक्त बेड मे वृद्धि हुई है। इस संबंध में डीएम अरविंद कुमार बताया जिले में संक्रमित व्यक्तियों के ईलाज के लिए सरकारी संस्थानों, कोविड केयर सेंटर (CCC) एवं डेडिकेटेड कोविड हेल्थकेयर सेंटर (DCHC) तथा निजी अस्पतालों में संक्रमितों के उपयोग के लिए 864 बेड उपलब्ध है। इसमें से 480 ऑक्सीजन युक्त बेड है। तथा इन केंद्रों में वर्तमान में कुल 303 प्रभावित व्यक्ति भर्ती हैं। जिनका निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत ईलाज किया जा रहा है।