बेगूसराय में कोरोना से फिर दो व्यक्ति की गयी जान, मरने बालों की संख्या हुई 15

डेस्क : बेगूसराय में कोरोना का कहर रुकता हुआ नहीं दिख रहा है। कोरोना से फिर जिले के दो व्यक्ति की मौत हो गयी है। लेकिन लोग अब भी चेतने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां तहां धररले से आ जा रहे हैं, जहां तहां बिना मास्क के लोग गप्पे लड़ाते दिख रहे हैं। गुरुवार को बेगूसराय के जिला पदाधिकारी अरविंद वर्मा ने जिले में कोविड-19 के अद्यतन स्थिति के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल 230 मामले सामने आए हैं ।

जिनमे से रेपिड एंटीजन टेस्ट से 109, आरएमआरआई टेस्ट से 81 एवं ट्रूनेट मशीन टेस्ट से 40 नए मामले सामने आए है। नए प्रभावितों के मामले में स्वास्थ्य विभाग दवारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि पूर्व से प्रभावित कुल 82 व्यक्तियों को डिस्चार्ज भी किया गया है। साथ ही यह भी सूचित किया गया है कि कोविड संक्रमण से विगत 30 जुलाई, एवं 01 अगस्त, को जिन दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी, उनसे संबंधित सभी आवश्यक प्रतिवेदन एम्स, पटना से प्राप्त हो गए हैं। इस प्रकार जिले में कोविड -19 से प्रभावित होकर मरने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या अब बढ़कर 15 हो गई है।

जिन दो संदर्भित व्यक्तियों की मृत्यु हुई है उनमें से एक बेगूसराय प्रखंड के 80 वर्षीय जबकि दूसरा गढ़पुरा प्रखंड के 59 वर्षीय व्यक्ति हैं। दोनों व्यक्ति एम्स. पटना में ईलाजरत थे तथा वहीं उनकी मृत्यु भी हुई थी।इसके साथ ही जिले में अब कोरोना से मरने बालों की संख्या 15 पर पहुंच गई है। जिले अबतक कोरोना के 3909 मामले सामने आये हैं। जिसमे से 2155 व्यक्ति ठीक भी हो चुके हैं। फिलवक्त। जिले में एक्टिव केस की संख्या 1739 है।