बेगूसराय में सबसे ज्यादा वोटों से जितने बाले विधायक ने कहा जाति धर्म व पार्टी से ऊपर उठकर जनता की करूंगा सेवा

बीहट /बेगूसराय : बेगूसराय में सबसे मतों से जितने बाले विधायक तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन के साझा उम्मीदवार व भाकपा अंचल मंत्री कॉमरेड राम रतन सिंह के भारी बहुमत से विजय घोषित होते ही कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है। जीत के बाद का0 राम रतन सिंह ने तेघड़ा विधानसभा के मतदाताओं को अभिवादन करते हुए भाकपा अंचल कार्यालय बिहट स्थित शहीद स्मारक पर जन नायक कॉम0 चंद्रशेखर सिंह कॉमरेड चंदेश्वरी प्रसाद सिंह शहीद कॉम सीताराम मिश्र के मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित किया।

साथ ही जीरोमाइल गोलंबर स्थित राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । वही मस्नंदपुर चंद्रशेखर पुस्तकालय पर माल्यार्पण करते हुए , कार्यकर्ताओं के साथ तेघड़ा भाकपा कार्यालय को रवाना हुए। उन्होंने कहा तेघरा के सभी मतदाताओं को बहुत बहुत आभार हृदय से धन्यवाद देता हूं । हमारी पूरी कोशिश होगी कि जाति धर्म व पार्टी से ऊपर उठकर जनता की सेवा करूंगा गरीब दलित मजदूरों किसानों का उचित न्याय मिले उचित मुआवजा मिले साथ ही मजदूरों किसानों शिक्षित नौजवानों के हक और न्याय के लिए विधानसभा में जोरदार आवाज उठाने का काम करूंगा। बिहार में बेरोजगार युवकों, मजदूरों को काम मिले इसके लिए हमेशा संघर्ष करता रहा हूं। आगे भी लडाई जारी रहेगा।

मौके पर पूर्व जिला पार्षद अरविंद सिंह, एटक के महासचिव कॉमरेड प्रह्लाद सिंह,सहायक अंचल मंत्री नूर आलम, दिलेर अफ़गन, कोंग्रेस के नारायण सिंह, श्याम सिंह, राजेश कुमार,छोटे पोदार, भाकपा जिला कमेटी सदस्य रामाधार सिंह , राजद के रामानंद यादव, दिनेश झा, अशोक रजक, जगदंबी शर्मा, राम उदगार सिंह उर्फ भूतनाथ, भोला तांती, विमला देवी, विभा देवी, संजीव कुमार र इप्टा के राज्य सचिव मंडल सदस्य अमरनाथ सिंह, हरेराम सिंह ,उमेश सिंह ,जोगी सिंह, शत्रुघ्न पोद्दार, बबलू कुमार , सोने लाल महतों , अर्जुन सिंह,, समेत दर्जनों लोग मौजूद थे ।