बेगूसराय में राष्ट्रीय कला मंच से जुड़ी छात्राओं ने रंगोली बनाकर कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक

न्यूज डेस्क : बुधवार को बेगूसराय में राष्ट्रीय कला मंच से जुड़ी हुई छात्राओं ने कोरोना से जागरूकता को लेकर रंगोली बनाया । इस मौके पर प्रमुख प्रियदर्शनी झा के नेतृत्व में रंगोली बनाकर इस कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस रंगोली कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्वेत निशा ने कहा कि पिछले साल के उपरांत इस वर्ष कोरोना महामारी भयंकर रूप में शहर से लेकर गांव तक आम नागरिकों को परेशान कर रखा है, जिसमें कई नागरिकों की जान भी जा चुकी है।

इसको लेकर विद्यार्थी परिषद शहर गांव देहात में विभिन्न कार्यक्रम, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कर रहे हैं। इसी उपरांत आज सिसौनी गांव में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रंगोली बनाकर दो गज दूरी मास्क है जरूरी, जैसे स्लोगन से कोरोना महामारी में समाज के अंदर जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं। संयोजक बेगूसराय समस्तीपुर कन्हैया कुमार ने कहा कि इन छात्राओं के द्वारा किए गए कार्यक्रम की सराहना करते हुए आगे आने वाले समय में विभिन्न तरह का कार्यक्रम इस कोरोना महामारी को लेकर आम नागरिक के बचाव के लिए किया जाएगा। इस मौके पर उपस्थित छात्र संघ काउंसिल मेंबर दिव्यज्ञानी कुमारी, प्रियदर्शनी काजल कुमारी, शिवानी कुमारी, नेहा कुमारी, शिवांगी रंजन, बबीता कुमारी, पल्लवी कुमारी, नेहा कुमारी, स्नेहा कुमारी, सोनी कुमारी, निशु कुमारी, आदित्य कुमार, हर्ष कुमार, दिव्यांशु कुमार, प्रिंस कुमार इत्यादि कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित थे।