बेगूसराय में अधिकारियों ने उर्वरक बिक्री केंद्रों के पीओएस व स्टाक का किया निरीक्षण

न्यूज डेस्क : जिले में उर्वरक बिक्री केंद्रों की लगातार मिल रही शिकायत के आलोक में डीएम अरविद कुमार वर्मा ने निरीक्षी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। सभी पदाधिकारी प्रखंडों में जाकर उर्वरक बिक्री केंद्रों की पीओएस मशीन में दर्ज आंकड़े एवं स्टाक का मिलान करेंगे।

दोनों आंकड़ों में भिन्नता पाए जाने पर ऐसे विक्रेता के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को 17 पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रखंडों में जाकर उर्वरक बिक्री केंद्र का जायजा लिया एवं स्टॉक का मिलान किया। पदाधिकारियों ने बेगूसराय, मटिहानी, बरौनी, वीरपुर, मंसूरचक, भगवानपुर, तेघड़ा, बछवाड़ा, मंझौल, खोदावंदपुर, छौड़ाही, गढ़पुरा, बलिया, साहेबपुर कमाल, डंडारी, बखरी तथा नावकोठी प्रखंडों के उर्वरक बिक्री केंद्रों पर स्थित पीओएस मशीनों में प्रदर्शित उर्वरकों का स्टॉक एवं उनके बिक्री केंद्रों पर उपलब्ध भौतिक स्टाक का निरीक्षण किया।

अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी: आगे डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि उर्वरक से संबंधित किसी भी शिकायत की स्थिति में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उर्वरक के रूप एवं निर्धारित मूल्य पर वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज बुधवार को जिले के समस्त उर्वरक बिक्री केंद्रों पर पीओएस मशीन में अंकित उर्वरकों तथा बिक्री केंद्रों पर उर्वरक के भौतिक रूप में उपलब्ध स्टॉक का मिलान की आवश्यकता के तहत पदाधिकारियों द्वारा स्थल विजीट कर सत्यापन कार्य किया गया है। यदि किसी भी बिक्री केंद्र पर पीओएस मशीन में उपलब्ध स्टॉक तथा बिक्री केंद्र पर उपलब्ध स्टॉक में भिन्नता या किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाएगी तो ऐसे विक्रेताओं के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।