बेगूसराय: फिल्म ‘पुष्पा’ के अंदाज में विदेशी शराब की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था शख्स; पुलिस ने किया गिरफ्तार

डेस्क : बिहार में शराबबंदी कानून को सफल बनाने में पुलिस विभाग ने जहां एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है वहीं दूसरी तरफ अवैध शराब की तस्करी कर अकूत संपत्तियों को अर्जित करने वाले शराब माफिया भी पुलिस को चकमा देने में रोज नए नए तरकीब सामने ला रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुए एक्टर अल्लू अर्जुन की सिनेमा पुष्पा में चंदन तस्करी की कहानी जो दिखाई गई है ठीक उसी के तर्ज पर बिहार में शराब तस्करी के एक मामले का पुलिस ने उद्भेदन किया है।

यह पूरा मामला बिहार के बेगूसराय जिला का है । जहां नगर थाना क्षेत्र में बेगूसराय पुलिस ने एक दूध गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है । जिस प्रकार से पुष्पा सिनेमा में चंदन की तस्करी दूध गाड़ी के टैंकर में किया जा रहा दिखाया गया है और बेगूसराय में दूध गाड़ी में शराबबंदी के बीच शराब तस्करी का यह मामला एक दूसरे पर फिट बैठ रहा है । सोशल मीडिया में इस बात की चर्चा खूब हो रही है। फिलवक्त बेगूसराय पुलिस बिहार में शराबबंदी कानून को लागू कराने में जहां तस्करों के तरह-तरह के तरकीब को डिटेक्ट कर रही है वहीं दूसरी तरफ तस्कर भी रोज नए नए तरीके की खोज में लगे हुए हैं।

अभी हाल ही में सोशल मीडिया ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक फिल्म रिलीज हुई थी “पुष्पा द राइस” जिसे देखकर लोगों ने भरपूर आनंद लिया, यहां तक कि उसकी फिल्मी डायलॉग पिछले 1 महीने से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। जिस तरह से घने जंगल से चंदन खेत की लकड़ी का तस्करी हो रहा। बेगूसराय में भी फिल्मी स्टाइल में शराब तस्करों ने सुधा वाली दूध वैन में विदेशी शराब का कारोबार कर रहा था। लेकिन उसकी यह योजना सफल नहीं हो पाई, क्योंकि नगर थाना की पुलिस ने 100 कार्टून विदेशी शराब सुधा दूध के पाउच के साथ शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अवैध शराब के साथ कुछ लोग को भी पकड़ा है पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।