बेगूसराय में पुलिस पदाधिकारी के साथ परिवार के अन्य चार लोग पाये गए कोरोना पॉजिटिव !

डेस्क : बेगूसराय में सोमवार देर शाम से लेकर मंगलवार तक कुल 28 नए कोरोना के पॉजिटिव केस मिले हैं । जिसमें बेगूसराय सदर में 8, बलिया में 12 ,बरौनी में 07 और एस कमाल प्रखंड में 1 नए केस मिले हैं। जिसके कारण अब जिला में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 462 हो गई है। इनमें से तीन कोरोना मरीज को आज अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया है। अब 351 कोरोना के पॉजिटिव मरीज अभी तक स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। चार कोरोना के मरीज की मौत अभी तक हो चुकी है। 107 एक्टिव कोरोना के केस का अभी भी इलाज चल रहा है।

जिले के टाउन थाना में एक वरीय पुलिस पदाधिकारी इंस्पेक्टर रैंक के हुए कोरोना पॉजिटिव : बेगूसराय नगर थाना में एक वरीय पुलिस पदाधिकारी जो इंस्पेक्टर रैंक के हैं। उनका कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया है, साथ ही उनके अन्य चार परिवार के सदस्यों का भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट की खबर मिली है। इस खबर की पुष्टि एसपी अवकाश ने भी की है। उन्होंने बताया कि टाउन थाना के अन्य पुलिसकर्मियों का भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है, शेष लोगों का रिपोर्ट अभी तक नहीं मिला है। जिसके कारण टाउन थाना के पुलिस कर्मियों में भी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। एसपी अवकाश कुमार ने जिले के सभी पुलिस कर्मियों से कहां है कि जिले के सभी पुलिसकर्मी मास्क को अनिवार्य रूप से लगावें,दो गज की दूरी बनाकर बैठे ,साथ ही साबुन से हाथ धोने के बाद हैंड सेनीटाइजर से भी हाथ की सफाई करें।