बेगूसराय में बूढ़ी गण्डक नदी में स्नान करने गया पिता पुत्र डूबे, नहीं चल सका है कोई पता

न्यूज डेस्क : बेगूसराय में बूढ़ी गण्डक नदी में स्नान करने के क्रम में पिता और पुत्र नदी के तेज धार में बह गए । घटना शुक्रवार के शाम की है। नावकोठी प्रखंड के टेकनपुरा बूढ़ी गंडक नदी में पिता व पुत्र डूब गए। मिली जानकारी के अनुसार अबतक डूबे हुए व्यक्ति का कुछ भी पता नहीं चल सका है। डूबने वाले पिता पुत्र की पहचान चेरिया बरियारपुर के 45 वर्षीय जोगी सदा तथा 8 वर्षीय पुत्र गोलू सदा के रूप में हुई है। वे दोनों टेकनपुरा में अपने संबंधी वकील सदा के यहाँ आया था।

वकील सदा ने बताया कि गणेश चतुर्थी का त्योहार होने के कारण पिता व पुत्र नदी में स्नान करने गया था। नदी में स्नान करने के लिए प्रवेश करने के समय पैर फिसल गया और संतुलन खो दिया। नदी की तेज धारा में डूब गए।स्थानीय ग्रामीण द्वारा उसे ढूढने की कोशिश की गई पर सफलता नहीं मिली । घटना की सूचना पाकर सीओ राकेश सिंह यादव, राजस्व अधिकारी शंभू पासवान, जेएस आई अनिल कुमार मिश्रा दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। अंधेरा हो जाने के कारण उनके ढूढने का काम बंद कर दिया गया। सीओ राकेश सिंह यादव ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया है ।सुबह तक टीम पहुँचने की संभावना जताई। मौके पर निवर्तमान जिला पार्षद प्रतिनिधि आजाद सहनी, निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार पमपम, सुधीर कुमार सिंह, छोटू सहित दर्जनाधिक ग्रामीण मौजूद थे।