बेगूसराय जिले में तीन साल से एक ही जगह डटे पंचायत सचिवों,जनसेवकों और लिपिकों का हुआ तबादला: देखें लिस्ट.

डेस्क : जिले में भारी संख्या में पंचायत सचिव , जनसेवक और समाहरणालय संवर्ग के उच्च वर्गीय लिपक एवं निम्न वर्गीय लिपिक का स्थानांतरित करने का आदेश सम्बन्धित विभागों के द्वारा किया गया है। बेगूसराय में पंचायत स्तर यानी विकास की निचली इकाई के कर्मियों की भारी मात्रा में ट्रांसफर पोस्टिंग हुई है। जिला स्थापना शाखा के द्वारा 10 जनसेवक तीन वर्ष या उससे अधिक अवधि से एक ही प्रखंड में पदस्थापित उनका दूसरा प्रखंड में तबादला किया गया।

जबकि तीन जनसेवक जिनका रिटायरमेंट एक साल के भीतर होना है उनको यथावत रखा गया। तीन वर्ष या उससे अधिक से पदस्थापित पंचायत सचिवों का भी तबादला किया गया। यह तबादला जिला पंचायत कार्यालय के आदेश पर 83 पंचायत सचिव का एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड में तबादला किया गया। इस पत्र में भी चार ऐसे पंचायत सचिव हैं जिनका रिटायमेंट का छः माह से कम समय बचा है। उनको यथावत रखा गया। जबकि 17 ऐसे पंचायत सचिवों का भी तबादला किया गया। जिनका रिटायरमेंट के बाद संविदा पर सेवावधि विस्तार किया गया। रिटायरमेंट से पहले पदस्थापना किया गया था। वहां से दूसरे जगह ट्रांसफर किया गया है। समाहरणालय संवर्ग के उच्च वर्गीय एवं निम्न वर्गीय लिपिकों का भी तबादला किया गया है। जिसमें 125 लिपिकों का तबादला हुआ है। बताते चलें कि जनसेवकों को 17 जुलाई तक नए जगहों पर जॉइन करने के आदेश हैं। पंचायत सचिवों के लिए 7 जुलाई तक का समय दिया गया है। वहीं लिपिकों के लिए 15 जुलाई तक का समय दिया गया है।

जनसेवकों के तबादले का लिस्ट

इतने पंचायत सचिव हुए इधर से उधर

उच्च वर्गीय एवं निम्नवर्गीय लिपिकों की लिस्ट