बेगूसराय में पक्षियों के मौत में हो रही बेतहाशा वृद्धि से दहशत में जिलेवासी

छौड़ाही(बेगूसराय): बेगूसराय में अनवरत हो रहे पक्षियों की मौत से जिले के लोगों में भारी दहशत है।लगातार पक्षियों के मौत और कारणों का खुलासा नहीं हो पाने से आमलोग वर्ड फ्लु की आशंका से भयभीत हैं।बुधवार को जिले के छौड़ाही प्रखण्ड में एक ही पंचायत में दो अलग-अलग टोले में बगुला और कौआ की आचानक मृत अवस्था में पाये जाने से स्थानीय लोग हतप्रभ रह गये ।

इससे पूर्व भी पक्षियों की मौत से इलाके लोग किसी अनहोनी की आशंका से आशंकित है।पहली बार एक कौआ की मौत के बाद प्रभारी पशुपालन पदाधिकारी ने मृत कौआ को जाँच करवाने के बाद होनेवाले मौत के कारण का सपष्ट नहीं किया जाना विभाग की निष्क्रियता और लापरवाही को परिलक्षित करता है।बुधवार को अमारी पंचायत अंतर्गत बगला टोल में एक मृत बगुला को देखा गया,जबकि पीरनगर गाँव में दौलतपुर मालीपुर मुख्य पथ में सड़क के बगल में एक कौआ को मृत पाया गया।लगातार पक्षियों की मौत से तरह तरह के सवाल उठ रहें हैं।वहीं विभागीय पदाधिकारियों का लापरवाही आम लोगोंको भयाक्रांत में डाल दिया है।

कौआ के मौत की पहली घटना सिंहमा पंचायत के ईब्राहिमपुर गाँव में,जाँच के नाम पर मृत कौआ को ले गये पशुपालन विभाग के कर्मी अबतक नहीं बता पाये कारण।कौआ के मौत की पहली घटना सिंहमा पंचायत के ईब्राहिमपुर गाँव में आसमान में उड़ान भर रहे कौआ की मौत ग्रामीण संजीव सिंह के दरवाजे पर हो गयी।जबकि दुसरी घटना में छौड़ाही गाँव निवासी डीलर कृष्णदेव महतो के आँगन में एकहरे रंग की पक्षी आसमान से गिरते ही मुँह से ब्लड निकलने के साथ ही मौत हो गयी।

जांच के बाद होगी कार्रवाई अब जबकि एक साथ एक ही पंचायत के दो अलग-अलग गाँवों में बुधवार को बगुला और कौआ की मौत ने लोगों को भयभीत कर दिया है।आखिर लगातार मर रहे पक्षियों का क्या कारण है?यह अबतक असपष्ट है।ऐसे में जिम्मेवार पदाधिकारी क्या इसकी जाँच पड़ताल कर तह तक क्यों नहीं जा रहें हैं।यह सबके सामने यक्ष प्रश्न बनकर खड़ा है?पक्षियों के इस तरह से लागातार मौत के मामले में विभागीय एक्सपर्ट को सुचित किया जा रहा है।मृत पक्षियों को भेजे जाने की व्यवस्था की जा रही है।जाँच रिपोर्ट आने के बाद समुचित दिशा में कदम उठाया जायेगा।