बेगूसराय में कोरोना ने धर लिया है रौद्र रूप, अब तेजी से बढ़ रहे मामले

डेस्क : बेगूसराय में कोरोना का रफ्तार थमता हुआ नहीं दिख रहा है। रविवार को भी 68 नये पॉजिटिव की पुस्टि की गई है। इसके साथ ही जिले में अबतक कोरोना आंकड़े की बात करें तो 1883 हो गया है इसमें से 1192 लोग ठीक भी हो चुके हैं, जबकि 678 एक्टिव केस हैं जिनमें होंम आईशोलेट व्यक्ति की भी गिनती शामिल है। वहीं रविवार शाम 40 ठीक हुए व्यक्तियों को डिस्चार्ज भी कर दिया गया ।जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल 68 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 64 रिपोर्ट रात एंटीजन टेस्ट जबकि नेट टेस्ट के माध्यम से प्राप्त हुए हैं नए प्रभावितों के मामले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है।

मंसूरचक में मिले पांच कोरोना संक्रमित : मंसूरचक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को रैपिड एंटिजन किट टेस्ट में पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।संक्रमित पाये गये सभी पांचों लोग शनिवार को संक्रमित आये पंचायत समिति सदस्य के परिवार के लोग हैं।इस संबंध में स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को कुल 25 लोगों का सैंपल लेकर जांच की गई जिसमें 5 लोग कोरोना संक्रमित मिले।उन्होंने बताया कि सभी संक्रमित लोगों का स्वास्थ्य सामान्य है इसलिए उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है और जरूरी दवाएं भी दी गई है।गौरतलब है कि रविवार तक मंसूरचक पीएचसी में रैपिड एंटिजन किट टेस्ट में कुल 13 लोग कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं।

खोदावंदपुर मेंआज फिर मिली एक कोरोना संक्रमित : खोदावंदपुर सीएचसी में चल रहे कोविड – 19 जांच के दौरान रविवार को एक महिला संक्रमित पाई गई। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को कोरोना संक्रमण का कुल 31 सैंपल जांच किया गया। इसमेंं 30 निगेटिव तथा एक पॉजिटिव केस पाये गए। सूत्रों के मुताबिक पॉजिटिव पाई गई महिला बाड़ा पंचायत की बताई जाती है। उसे आइसोलेशन में भेजा गया है।