बेगूसराय में कोरोना ने ग्राउंड लेवल पर पाव पसारा, नगर निगम के कई मोहल्ले को सील कर बनाया कन्टेन्मेंट जोन

बेगूसराय : अब कोरोना गली गली दस्तक देने गया है। जिसके बाद इसका कहर ग्राउंड लेवल पर आ गया है, जिसके बाद बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के अब नित नए इलाके में कोरोना संक्रमण फैलने की बात सामने आ रही है। बेगूसराय शहरवासियों को सतर्क रहने की विशेष जरूरत है। आपको बता दें कि बेगूसराय शहर के पोखरिया, लोहियानगर, विष्णुपुर, सर्वोदय नगर, शिवाजी नगर, हेमरा, बाघा, स्टेशन रोड, चट्टी रोड, हीरा लाल चौक के बाद मंगलवार को मुंगेरीगंज एवं पावर हाउस देना बैंक के बगल वाले मोहल्ले से कोरोना संक्रमित मिलने की सूचना आई है।

अब खासा सजग होने की जरूरत हो गयी है। बेगूसराय के एसपी कार्यालय टाउन सहित जिले के अन्य क्षेत्रों से भी गांव मोहलले और कई दफ्तर में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की सूचना आयी है। वाबजूद लोग बेफिक्र होकर घूम रहे हैं।मिलजुल रहे हैं और मस्ती करने में लगे हुए हैं। काम करने बाले सतर्कता बरतते हैं बावजूद बेकाम और बेफिजूल घूमने बाले कुछ लोग अभी भी कोरोना को हल्के में ले रहे हैं। बाजार में 10 प्रतिशत लोग भी बड़ी मुश्किल से मास्क लगाए दिखते हैं। सड़कों पर बेतहाशा भीड़ जमा हो रही है। दुकानों पर ना तो शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है और ना ही कोरोना से बचने के कोई उपाय ही किए जा रहे हैं।

12 नये पॉजिटिव तो 16 मरीज डिस्चार्ज जिलाधिकारी ने बताया कि बुधवार को जिले के 11 और व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। नए प्रभावित व्यक्तिों में से बखरी प्रखंड के 06, बेगूसराय प्रखंड के 02, बलिया प्रखंड के 01, मंसूरचक प्रखंड के 01 एवं साहेबपुर कमाल प्रखंड 01 व्यक्ति शामिल हैं। सभी नए प्रभावित के संबंध में निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि पूर्व से संक्रमित 16 व्यक्ति को आज डिस्चार्ज भी किया है। अब तक जिले में कुल 473 केस सामने आये हैं, जिसमें से 367 ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 102 बची है।