बेगूसराय में युवाओं ने बनाई नेकी की दीवार, लिखा जो आपकी जरूरत का है यहाँ से ले जाएं

बीहट / बेगूसराय : बेगूसराय जिले के बीहट नगर निकाय के कुछ युवाओं ने नेकी की दीवार बनाई है। आपको बता दें कि नेकी की दिवार ऐसी दीवार है जहां एक तरफ लिखा हुआ है। जो भी चीज आपके पास अधिक है वो यहां छोर जाएं तो दूसरी तरफ लिखा है , जो आपकी जरूरत का है यहाँ से ले जाएं । उक्त दीवार बीहट के महात्मा गांधी प्लस टू स्कूल के मुख्य द्वार पर बनाई गई है। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीहट नगर इकाई द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए ‘नेकी की दीवार’ की शुरूआत की गई। उक्त अभियान के उद्घाटनकर्ता किसान मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह,पूर्व मुख्य पार्षद अशोक सिंह और समाजसेवी चंदन कुमार रहे ।

गरीबों के लिए वरदान साबित होगी नेकी की दीवार इसकी शुरूआत करते हुए एविभीपी के जिला कार्यसमिति सदस्य अमन कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके घर में पुराने पहनने, ओढ़ने, बिछाने के साफ कपड़े, किताबें, खिलौना,बर्तन,क्रॉकरी, फर्नीचर आदि जो भी है,जिसका आप प्रयोग नहीं कर रहे हैं और वह नगर के जरूरतमंदों के काम आ जाए। तो आप उक्त सामान को ‘नेकी की दीवार’ को दे दीजिए।यहां से जरूरतमंद आकर खुद इन्हें ले जाएंगे।कपड़े टांगने के लिए यहां खूंटियां लगाई गई हैं।

इसके अलावा बर्तन आदि अन्य सामान रखने के लिए नीचे जगह बनाई गई है। यहां जरूरतमंद आकर अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी चीज ले सकता है। नेकी की यह दीवार उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हैं। अपने स्वाभिमान के कारण किसी के सामने हाथ नहीं फैलाते। जरूरतमंद लोग यहां अाकर अपनी जरूरत के हिसाब से चीजें ले सकते हैं। मौके पर समाजसेवी चंदन कुमार ने कहा कि नाम से ही जाहिर है कि यह नेकी की दीवार है,लेकिन ये दीवार बांटने के लिए नहीं बल्कि समाज को जोडऩे के लिए खड़ी है।अभाविप की यह पहल सराहनीय है।आपकी द्वारा दी गई ये चीजें किसी गरीब की जरूरतों को पूरा कर उसके चेहरे पर मुस्कान ला सकती हैं। मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यशस्वी आनंद,पूर्व सोशल मिडिया प्रभारी अंकित कुमार,नगर मंत्री नरेन्द्र कुमार, RCSS काॅलेज अध्यक्ष सौरभ कुमार,और विकास कुमार,गौरब कुमार ने चीजें भेंट किया।