बेगूसराय में बूढ़ी गंडक नदी में मछली पकड़ने के लिए लगा था जाल , आकर फंस गया अजीबोगरीब जीव

न्यूज डेस्क : इस वक्त की एक बड़ी खबर बेगूसराय जिले से निकल कर आ रही है। जहां बूढ़ी गंडक नदी में मछली पकड़ने के लिए मछुआरों द्वारा लगाए गए जाल में एक अजीबोगरीब जलीय प्राणी आकार उसमें फंस गया है। देखते ही देखते भारी मात्रा में लोगों की भीड़ उस जलीय जीव को देखने के लिए नदी के किनारे जमा हो गई है । पूरा मामला बेगूसराय जिले के खोदाबन्दपुर प्रखंड का बताया जा रहा है।

जहां खोदाबन्दपुर प्रखंड के बिजोलिया गांव में बूढ़ी गंडक नदी में वहां के स्थानीय मछुआरे मछली पकड़ने के लिए नदी में ही जाल लगाए हुए थे। गुरुवार की सुबह जाल में फंसे अजीबोगरीब जलीय जीव को देखकर मछुआरे हैरान हो गए। धीरे-धीरे यह बात आस-पड़ोस में फैलने लगी और काफी मात्रा में लोग उसे देखने के लिए जुट गए। लोगों का कहना है कि यह मगरमच्छ है, तो कोई कुछ तो कोई कुछ जितनी मुंह उतनी बातें वहां पर हो रही है। बहरहाल इस पूरे मामले पर सरकारी अधिकारियों की तरफ से क्या बयान आता है इसका इंतजार है । उक्त जलीय जीव को देखने के लिए मौके पर सरकारी अधिकारियों का इंतजार लोग कर रहे हैं।