बेगूसराय में 58 हजार 308 परीक्षार्थी देंगे मैट्रिक परीक्षा की तैयारी पूरी, इन चीजों पर लगी रोक

न्यूज डेस्क, बेगूसराय : बिहार भर में 17 से 24 फरवरी तक आयोजित होने वाले मैट्रिक परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। बेगूसराय जिले के 33 केंद्रों पर दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में 51 हजार 308 परीक्षार्थी शामिल होंगे संपन्न होंगे। परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संचालन के लिए शनिवार को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस बलों, केंद्रधीक्षकों एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को कारगिल विजय सभा भवन में ब्रीफ किया गया।

परीक्षार्थियों के अतिरिक्त कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति परीक्षा केंद्र में नहीं करेंगे प्रवेश डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में परीक्षार्थियों के भविष्य के हित में परीक्षा स्वच्छ वातावरण में कदाचार मुक्त संपन्न कराने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने-अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के समय (9.30 बजे) से दस मिनट पहले एवं द्वितीय पाली में परीक्षा प्रारंभ होने के समय (1.45 बजे) से दस मिनट पहले तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

दोनों पालियों के लिए निर्धारित समय के बाद आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन मे प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर उनके प्रवेश-पत्र को देखकर प्रवेश की अनुमति ली जाएगी। किसी भी हालत में परीक्षार्थियों के अतिरिक्त कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेंगे। परीक्षा केंद्र परिसर में परीक्षा अवधि में मीडियकर्मियों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेंगे। एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों ही बैठने की व्यवस्था है तथा छात्र एवं छात्रा के फ्रिस्किंग के लिए प्रवेश कक्ष के बगल में कपड़े से घेरकर अस्थायी छोटा सा घेरा बनाया जाएगा।

परीक्षा के दौरान कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों के अनुपालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है। नियंत्रण कक्ष 06243-222835 के वरीय प्रभार में वरीय उप समाहर्ता सुनंदा कुमारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। जबकि जिले के संपूर्ण प्रभार में अपर समाहर्ता मो. बलागउद्दीन एवं मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक निशीत प्रिया रहेंगे।