बेगूसराय में 30 प्रतिशत किसानों ने जैविक कॉरिडोर का किया निर्माण, शेष में प्रगति लाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

न्यूज डेस्क : जिले में कृषि टास्क फोर्स की व विभिन्न क्रियान्वयन योजनाओं से संबंधित आज मंगलवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में कारगिल विजय सभा भवन में आहूत की गई। इस दौरान डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को कृषि विभाग के अंतर्गत सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की नियमित समीक्षा करने तथा लंबित कार्यों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से संबंधित लंबित मामलों को संबंधित पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में इस योजना के तहत कृषि समन्वयक के पास लंबित 1448 आवेदनों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने का आदेश दिया।

इन सभी लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करें : बैठक के दौरान डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने “जल-जीवन-हरियाली” अभियान अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा क्रियान्वित जल संरचना ईकाइयों के निर्माण की धीमी प्रगति पर जिला पदाधिकारी द्वारा असंतोष जाहिर किया गया तथा निर्धारित लक्ष्य 234 के विरुद्ध अब तक निर्गत मात्र 139 स्वीकृत पत्र में भी प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही अपूर्ण 20 जल संरचना ईकाइयों को भी किसानों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि वर्तमान में कुल 27 समूहों का गठन किया गया है जिसमें 1779 किसान शामिल हैं। इन किसानों में से लगभग 30 प्रतिशत किसानों ने जैविक कॉरिडोर का निर्माण कर लिया है। डीएम ने शेष किसानों को प्रेरित करते हुए जैविक कॉरिडोर के निर्माण में प्रगति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने उर्वरक नमूना, बीज नमूना, कीटनाशी जमूना, किसान क्रेडिट योजना आदि के संबंध में भी आवश्यक प्रगति लाने का निर्देश दिया।