सरपंच के घर से बेगूसराय पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग,पढ़ें पूरी खबर

बेगुसराय : बेगूसराय भाजपा के युवा नेता धीरज भारद्वाज की गोली मारकर की गयी हत्या के बाद से जिले के युवाओं में आक्रोश है। बेगूसराय पुलिस इस हत्याकांड के उदभेदन करने के करीब पहुंच चुकी है, ऐसा बताया जा रहा है कि उक्त हत्याकांड के शूटर सहित अन्य को पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आधिकारिक रूप से इस बात की गई है। लेकिन जबतक पुलिस के ओर से मामले के उदभेदन को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आ जाता है। सभी को अंतिम सच का इंतजार करना होगा।

भाजपा नेता के मुताबिक सरपंच के घर से हुई है अपराधी की गिरफ्तारी भारतीय जनता पार्टी बेगुसराय के राजनीति में सबसे पॉवर फूल पॉलिटिकल पार्टी के रूप में है। जाहिर सी बात है पॉलिटिकल प्रेसर पुलिस के ऊपर भी है इस बात के कयास राजनीतिक चर्चों में लगाये जा रहे हैं। भाजपा बेगूसराय के एक नेता द्वारा सोशल साइट पर किये गये पोस्ट के मुताबिक हत्या के 14 घंटे के अंदर ही सटीक सर्विलांस और ग्राउंड से मिली जानकारी पर पुलिस अपराधी गोलू तक पहुंच चुकी थी और उसे गिरफ्तार कर चुकी थी गिरफ्तारी टोटहा सरपंच के घर से हुई,भारी मात्रा में हथियार भी वहाँ बरामद हुए हैं।

अपराधी के दो रिश्तेदार शाम्हो के हैं। भारी संख्या में पुलिस बल बेगूसराय से गयी थी और लोकल थाना को भी इसकी सूचना अंतिम समय में दी गई थी। इस सिलसिले में एक और तथाकथित अपराधी ललित विजय को शाम्हो थाना में ही 2 दिनों से रखा गया है। दिरा में परसों डीएसपी के नेतृत्व में सघन छापेमारी चली कल एसपी के नेतृत्व में सघन छापेमारी चली थी और सभी हथियार और अपराधी पकड़े जा चुके हैं उम्मीद है आज एसपी पीसी कर के हत्या एवं हत्या से जुड़ी सभी बातों का उद्भेदन करेंगे। इन सभी बातों के बाद भी हमें बेगूसराय पुलिस के आधिकारिक बयान का इंतज़ार करना चाहिए।