बेगूसराय में दिखने लगा लॉक डाउन का असर, संक्रमितों की संख्या 1,000 के नीचे

न्यूज़ डेस्क : सावधानी और सतर्कता से हम फिर कोरोना को हराने के कगार पर पहुंच रहे हैं, लेकिन इस बार देहात में संक्रमण फैलने से हालात ज्यादा खराब हो गए, क्योंकि वहां स्वास्थ्य सेवाएं अभी उस लेवल की नहीं है । जिले में कोविड-19 के नए मामले में अब बहुत ज्यादा कमी आई है। और स्वस्थ होने बाले‌ मरीजों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हो रही है। रविवार को जिले में कोरोना के मात्र 52 नए मामले सामने आए। जबकि, 261 को अस्पताल से छुट्टी दे दिया। बता दे की जिले में अब एक हजार से भी कम एक्टिव केस बचे हैं।

कुल एक्टिव मामले की संख्या लगातार घट 996 बचा है। जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 3 व्यक्तियों की मृत्यु को प्रतिवेदित किया गया है। जिनमें 2 बेगूसराय प्रखंड तथा 1 बरौनी प्रखंड से संबंधित है। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने जिलावासियों से अपील किया है कि पेनिक होने की कोई जरुरत नही है। आप सबो का इसी तरह से सहयोग हमेशा मिलता रहा तो हमलोग सभी मिलकर एक दिन जरुर कोरोना को हराकर जंग जीतेगें।