जिले के अवैध शराब कारोबारी आपसी हिसाब बारी में दे रहे…

बेगूसराय : जिले में अवैध रूप से शराब तस्करी करने बाले सरगनाओं का तार अब अंडरवर्ल्ड डॉन समझने लगे हैं। शराब तस्कर अवैध तरीके से बनाई अकूत सम्पति से नये नये आधुनिक हथियार भी खरीद रहे हैं। और अब ईसके बाद एक दूसरे पार्टनर के बीच पनपे विवाद को लेकर अपरहरण करने की प्रथा शुरू हो गयी है। बीते कुछ दिनों पहले सिंघौल ओपी क्षेत्र से शराब तस्कर के किडनेपिंग की बात सामने आई थी , हालांकि बाद में सुलह होने पर किडनैपर में कारोबारी को छोड़ दिया था। जिसके बाद फिर एक ताजा मामला सामने आया है। जिसमें शराब से जुड़े मामलों में अपरहण की बात सामने आई है। वही इस मामले में पुलिस ने अपहरण किये गए व्यक्ति और अपहरणकर्ता की सकुशल बरामदगी की है।

गढ़पुरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर से हुई बरामदगी पूरा पढ़ें क्या है मामला शराब कारोबार के लेन-देन के विवाद में अपहृत बरियारपुर पूर्वी निवासी राजेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र संदीप कुमार उर्फ गुड्डु को पुलिस ने गढ़पुरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव से सकुशल बरामद कर लिया है। धर्मपुर में अपहृत को रखने की गुप्त सूचना पर सोमवार की शाम पुलिस ने छापेमारी की और इस दौरान खोदावंदपुर थाना के बेदुलिया निवासी पंचू कुमार, समस्तीपुर जिला के बिथान थाना क्षेत्र के सखवा निवासी ललन कुमार व हसनपुर थाना के मंगलगढ़ निवासी गुड्डू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है वहीं मौके से एक बदमाश भागने में सफल रहा। पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त वाहन भी जब्त कर लिया है।

गढ़पुरा थानाध्यक्ष ने ये कहा है कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर धराया इस संबंध में गढ़पुरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि अपहृत के भाई दीपक कुमार ने पुलिस को फिरौती के लिए अपहरण किए जाने की सूचना दी थी। स्वजनों द्वारा डेढ लाख रुपये फिरौती मांगे जाने की भी बात कही गई थी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपर थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार, एएसआइ अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चिन्हित ठिकाने पर छापेमारी कर अपहृत को सकुशल बरामद कर अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।

छापेमारी के दौरान फरार बदमाश की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी निवासी राम मिटू कुमार के रूप में हुई है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शराब कारोबार में अपहरण की जानकारी मिलते ही बखरी डीएसपी ओमप्रकाश ने भी खोदावंदपुर थाना पहुंच गिरफ्तार अपराधियों व अपहृत से पूछताछ की है।बखरी डीएसपी ओम प्रकाश ने बताया कि अपहृत व अपहर्ताओं के बीच शराब कारोबार में लेन-देन का विवाद सामने आया है। दोनों शराब कारोबार से जुड़े हैं और बकाया रकम नहीं देने पर संदीप का अपहरण किया गया था। गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है वहीं थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया गया है।

इनपुट : दैनिक जागरण