अगर आपकी FD SBI में है तो बदली हुइ ब्याज दरों पर एक नजर फेर लें

अगर आपका भी खाता देश के सबसे ज्यादा खाता धारकों वाले बैंक SBI में है और आपने फिक्स्ड डिपाजिट भी करवाई है तो हाल ही में हुए कुछ बदलाव हुए हैं । हाल ही में कुछ एफ डी की दरों में बदलाव करें है। आपको बता दें की बैंक ने 1 साल से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाले लॉन्ग टर्म डिपॉजिट्स पर FD की दरों में 15 बीपीएस की कटौती करी है। अगर आपकी FD 7 दिन से एक वर्ष की है तो उसमें कोई ख़ास बदलाव नहीं करे है।

FD पर लागू नई ब्याज दर कुछ इस प्रकार है

  • 7 से 45 दिन – एसबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अब 7 से 45 दिन के लिए एफडी की नई ब्याज दरें 4.5 फीसदी है और 46 दिन से 179 दिन की FD- अब 46 से 179 दिनों पर 5.50 फीसदी ब्याज मिला करेगा।
  • 180 दिन से 210 दिन – बैंक 180 दिनों से 210 दिनों की एफडी पर पहले 6 फीसदी का ब्याज देता था। 10 सितंबर से यह ब्याज दर 0.58 फीसदी पर आ चुकी थी। 211 दिन से 1 साल तक की FD- एसबीआई ने 211 दिन से 1 साल की एफडी पर ब्याज दरें 10 सितंबर को 0.20 फीसदी तक घटाईं गई थी। इस एफ डी पर अभी 5.80 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगए।
  • 1 साल से 2 साल की FD- एसबीआई अब 1-2 साल की एफडी पर 6.10 फीसदी ब्याज देगा। और 2 साल से 3 साल तक की FD पर साल की 6.10 फीसदी देगा।
  • 3 साल से 5 साल की FD- इस एफडी पर SBI 6.10 फीसदी ब्याज देगा और 5 से 10 साल तक की FD पर SBI 6.25 फीसदी ब्याज दे रहा था जो की अब 6.10 फीसदी कर दी गई है।

सीनियर सिटीजन की ब्याज दर जानकारी

  • 7 से 45 दिन की एफडी पर 5 फीसदी ब्याज देगा और 46 दिन से 179 दिन के लिए एसबीआई 6 फीसदी ब्याज देगा।
  • 180 दिन से 210 दिनों के लिए एफडी पर 6.30 फीसदी ब्याज देगा और 211 दिन से 1 साल तक के लिए – एसबीआई 6.30 फीसदी ब्याज देगा।
  • 1 साल से 2 साल तक पर 6.60 फीसदी का ब्याज मिलेगा और 2 साल से 3 साल तक एफडी पर 6.60 फीसदी ब्याज मिलेगा।
  • 3 साल से 5 साल तक के लिए एफडी पर SBI 6.60 फीसदी ब्याज देगा और 5 साल से 10 साल तक के लिए एफडी पर SBI 6.60 फीसदी ब्याज मिला करेगा।