अगर आपकी गाड़ी भी प्रदूषण के मानकों पर खरी नहीं उतरती तो हो जाएं सावधान-डीडीसी रिची पाण्डेय

बेगूसराय। डीडीसी रिची पाण्डेय ने सोमवार को जिला समाहरणालय के कारगिल विजय सभागार भवन में जिला कार्य संस्कृति की बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री प्रकाश को कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त निर्देश का अनुपालन अधिकारी करें। उन्होंने कहा कि शहरों में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर अधिकारी वाहनों का सधन जांच करें और जो वाहन प्रदूषण के मानकों का अनुपालन ठीक से नहीं कर रहे हैं ।

वाहन प्रदूषण के मानकों का पालन ठीक से नहीं करने वाले वाहनों पर अब कसा जाएगा शिकंजा

वैसे धुआं उगलने वाले सभी वाहनों के प्रचालन पर शीध्र रोक लगावैं । इसके अलावा प्रदूषण को फैलाने को लेकर खेतों में फसलों के अवशेषों को जलाने से रोकने के लिए किसानों को जागरूक करने की बातें कही । इसके लिए अधिकारियों को ठीक ढंग से इसका देखरेख उन्हें करना पड़ेगा । डीडीसी ने कहा कि पौधारोपण को बढ़ावा देना होगा । बैठक में सीएसआर फंड के क्रियान्वयन को लेकर भी निर्देश दिया गया।

उन्होंने बताया कि एनटीपीसी भी सीएसआर के तहत फंड देने को उत्सुक है। इसके लिए आईओसीएल व एनटीपीसी से समन्वय स्थापित कर जिला योजना पदाधिकारी को योजना बनाने का निर्देश दिया गया। डीडीसी ने बताया कि सबसे अधिक जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में पत्र लंबित पड़े हैं ।अब तक प्राप्त 2232 आवेदनों में से 548 पत्र लंबित पड़े हैं ।इसके अलावा बंदोबस्त कार्यालय 6464 आवेदन लंबित हैं ।

इसी तरह आईसीडीएस ,जिला कल्याण, पीएचईडी समेत कई विभागों के अधिकारियों को भी लंबित पड़े हुए पत्रों को शीध्र डिस्पोजल में तेजी लाने को कहा।उन्होंने सप्ताहिक बैठक में इसकी समीक्षा का प्रतिवेदन को गोपनीय शाखा में भेजने का निर्देश दिया। इसके अलावा सभी अभिलेखों को एक सप्ताह के अंदर संधारित कर अपडेट करने का निर्देश दिया।