IAS Saumya Success Story : बिना कोचिंग के बन गईं IAS अधिकारी, इन परेशानियों का किया सामना

वायरल सन्देश : कौन कहता है की कोई आसमा को छु नहीं सकता एक पत्थर तो तब्यत से उछालो यह कहावत को सच कर दिखाया है सौम्या शर्मा ने जो अब भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं। सौम्य की कानून की पढ़ाई राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय से पूरी हुई है। उन्होंने संघ लोक सेवा की परीक्षा 2017 में दी थी जब उनकी उम्र 22 साल थी। उन्होंने इस UPSC की परीक्षा की तैयारी को 2 साल दिए और कामयाब हो गई इस कामयाबी में उन्हें क्या दिक्कत आई और क्या रणनीति अपनाई वह ज़रा जानते है। जब वह कानून की पढ़ाई के आखिरी सेमेस्टर में थी तब भी उन्होंने अपना वैकल्पिक विषय कानून ही रखा था। सौम्य का कहना है की इसके लिए उन्होंने कहीं इंस्टिट्यूट ज्वाइन नहीं करा था बल्कि सिर्फ और सिर्फ टेस्ट सीरीज में एनरोल करा और प्रैक्टिस करी।

पहली परीक्षा उन्होंने काफी आसानी से पास करली थी। उसके बाद जब दूसरी परीक्षा देने का वक्त आया तब उनको काफी ज्यादा बुखार आगया और उनका पारा 103 डिग्री तक चला गया। उनका कहना है की उनको दिन में करीब तीन बार स्लाइन ड्रिप चढ़ाई गई और परीक्षा के बीच में भी ड्रिप चढ़ी। उन्होंने आगे कहा की , ‘मुझे याद है जीएस-2 की परीक्षा के दौरान बीच-बीच में मेरी आंखों के सामने अंधेरा छा रहा था। मैं तुरंत ऊर्जा के लिए चॉकलेट खाती और उत्तर लिखने में जुट जाती। सौम्य के सुनने की शक्ति भी थोड़ी कम है पर इसका उन्होंने बिलकुल भी फायदा नहीं उठाया और सामान्य श्रेणी में फॉर्म भरा। सौम्य की रैंक पूरे भारत में 9वीं आई।

सौम्या ने बताया की उनकी रणनीति भी काफी काम आई उनका कहना था की कुछ विषयों पर उनकी पकड़ पहले से ही काफी अच्छी है जैसे इतिहास ,भूगोल और सामान्य ज्ञान जिससे मुझे मदद मिली। पढ़ने और समझने का तालमेल भी काफी अच्छा है साथ ही पांच सालों से विवि में पढ़ाई करने के बाद उनकी पकड़ और मजबूत बनती चली गई। विवि के इंटरव्यू पास होने से भी उनको आईएएस के इंटरव्यू में काफी मदद मिली।