वैश्विक महामारी के दौर में दिल्ली में फंसा हुआ हूं लेकिन अंतर्मन बेगूसराय से जुड़ा : सांसद गिरिराज सिंह

बेगूसराय : भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार को बेगूसराय जिला भाजपा पदाधिकारियों,सभी मंच मोर्चा अध्यक्ष, मंडल अध्यक्षों,मंडल प्रभारियों एवं जिले के प्रमुख नेताओं से बात की। इस मौके पर उन्होंने सभी कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं वैश्विक महामारी के इस दौर में दिल्ली में हूं किंतु मेरा अंतर्मन बेगूसराय की मिट्टी से जुड़ा हुआ है। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर निरंतर मैं समस्याओं के समाधान हेतु तत्पर रहा हूं इसके बावजूद भी बेगूसराय की मिट्टी से दूर रहने का एक कसक मन में बार-बार उत्पन्न हो रहा है।

दिल्ली की भयावह स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने के उद्देश्य से मैं होम क्वॉरेंटाइन हूं लेकिन मैं जल्द ही अपने संसदीय क्षेत्र में अपने लोगों के बीच आकर उनकी सेवार्थ उपस्थित रहूंगा। उन्होंने जिले के सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिस प्रकार से आप सबों ने प्रारंभिक दिनों से ही महामारी से जूझने वाले लोगों की हर संभव मदद की है उस कड़ी को और अधिक मजबूती प्रदान करना है एवं भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता होने के नाते आप सबों को जन-जन की सहभागिता से भारत सरकार के संकल्पों को पूरा करना है।पेट्रोकेमिकल्स की स्थापना के मार्ग प्रशस्त होने पर उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि जिस आशा व उम्मीद के साथ जिलावासियों ने मुझे अपना मत देकर मुझे जनप्रतिनिधि के रूप में चुना मैं उन आशाओं वह विश्वास के प्रति कार्यरत हूं। आने वाले दिनों में भी बेगूसराय के सर्वांगीण विकास हेतु तत्पर रहूंगा जिससे बेगूसराय पुनः अपनी औद्योगिक पहचान को प्राप्त कर सके।

स्वदेशी उद्योगों का होगा प्रचार प्रसार एवं मिलेगा बढ़ावा इस मौके पर उन्होंने जिला पदाधिकारियों से एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े सभी लोगों को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से स्वदेशी उत्पादों के उपयोग एवं प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने हेतु भी प्रेरित किया। माननीय प्रधानमंत्री की अगुवाई वाले मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूरे होने पर उन्होंने जिले वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सब उनके अपार जनसमर्थन को पाकर यह अद्भुत निर्णायक क्षमता वाली सरकार ने अपना कार्यभार संभाला है वह सरकार राष्ट्र के रक्षार्थ एवं गरीबों के कल्याणार्थ निरंतर नीतिगत फैसले लेकर राष्ट्र को सशक्तता प्रदान करने का काम कर रही है।

अंत में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को नव संचार से संचारित करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी के दौर में आप सब अपनी सुरक्षा के साथ-साथ अपने आस-पड़ोस की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए विधानसभा चुनाव की तैयारियों हेतु कमर कस कर तैयार हो जाएं। आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के सभी घटक दलों के प्रत्याशियों को अपार जनसमर्थन दिला कर बेगूसराय की सभी 7 विधानसभा सीटों पर विजय हासिल करने के उद्देश्य से आपको पूर्ण निष्ठा के साथ कार्यरत होना होगा।

ये सब थे मौजूद इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष संजय सिंह,भाजपा नेता अमरेंद्र अमर,जिला उपाध्यक्ष कुंदन भारती,बलराम सिंह,अनिल सिंह,जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पु,राजीव वर्मा,प्रदेश किसान मोर्चा उपाध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह,जिला मंत्री राकेश पांडेय,जिला कोषाध्यक्ष राम कल्याण सिंह,आलोक कुमार बंटी,जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी, मृत्युंजय कुमार वीरेश एवं अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।