मंझौल अनुमंडल क्षेत्र में 43.5 किलोमीटर में बनेगा मानव श्रृंखला :एसडीएम

मंझौल (बेगूसराय): अगले वर्ष 19 जनवरी को मंझौल अनुमंडल क्षेत्र में 43.5 किलोमीटर में मानव श्रृंखला बनेगा । इसके साथ ही प्रत्येक एक किलोमीटर की दूरी पर एक सेक्टर बनाया गया है। इसके साथ ही एक सौ मीटर की दूरी पर एक सब सेक्टर बनाया गया है । ये बातें मंझौल एसडीएम दुर्गेश कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में अनुमंडल स्तरीय सभी अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद कहीं। एसडीएम श्री कुमार बताया कि यह मानव श्रृंखला जल, जीवन हरियाली ,नशा मुक्ति ,दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन अभियान के अंतर्गत बनने वाली मानव श्रृंखला के सफल आयोजन को लेकर यह बैठक बुलाई गई थी ।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मानव श्रृंखला के सफल आयोजन के लिए अधिक से अधिक लोगों के बीच प्रचार प्रसार करें और आम लोगों को मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। इस मानव श्रृंखला कार्यक्रम में सरकारी स्कूल के एक से पांच कक्षा तक के बच्चे भाग नहीं लेंगे। इस मानव श्रृंखला को जिले के अन्य अनुमंडल क्षेत्र से बेहतर बनाने के लिए अधिकारी व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व आम लोगों के अधिक से अधिक सहभागिता से ऐतेहासिक बनाई जाएगी ।

इस बैठक में मंझौल के एसडीपीओ सूर्य देव कुमार, चेरिया बरियारपुर, खोदावन्दपुर,और छौड़ाही प्रखंड के सभी बीडीओ, सीओ ,सीडीपीओ, प्रखंड के बीईओ, प्रखंड साधन सेवी संकुल साधन केंद्र के,मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी ,प्रखंड सचिव साक्षरता, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी ,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ,वीपीएम ,जीविका समेत कई अन्य पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित थे।