बेगूसराय में अगले वर्ष 19 जनवरी 2020 को 332 किमी में बनेगा मानव श्रृंखला : डीएम अरविन्द

बेगूसराय। अगले वर्ष 2020 के 19 जनवरी को सूबे में बनने वाली मानव श्रृंखला को लेकर बेगूसराय जिला में 332 किमी की दूरी में मानव श्रृंखला बनाया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर जिले के सभी आला अधिकारियों को मन से प्रचार-प्रसार के साथ कार्य करने का निर्देश गुरुवार को कारगिल विजय सभागार भवन में जिला विकास समन्वय समिति एवं आगामी मानव श्रृंखला से संबंधित बैठक में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने अपने अधिकारियों से कही।

इसके अलावा बैठक में जिलाधिकारी ने जिला में चल रहे विकास को लेकर सात निश्चय योजनाओं में घर-घर जल नल योजना, गली नली पक्की करण सड़क योजना ,बिजली, पीएचईडी के अलावे कई अन्य विभागों के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने को कहा गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट अधिकारियों को कहा कि कार्य में कोताही ना करें ,नहीं तो की जाएगी कार्रवाई ।

इस बैठक में जिलाधिकारी के अलावे डीडीसी रिची पाण्डेय, सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी ,मंझौल एसडीएम दुर्गेश कुमार , तेधड़ा एसडीएम डॉ निशांत, बलिया एसडीएम उत्तम कुमार समेत कई अन्य विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद थे।