सलाद में नहीं दिया प्याज तो होटल मालिक की कर दी पिटाई

प्याज की कीमतें आपकी रसोई के जायके को तो खराब कर ही दिया है, मगर अब रेस्टोरेंट में बैठकर चटकारा मारना भी प्याज की बढ़ती महंगाई से बाहर खाने-पीने के शौक पर भारी पर रही है इसी से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला केरल से सामने आया है।

यहां खाने के साथ प्याज ना परोसे जाने से नाराज कुछ युवकों ने कथित तौर पर होटल से स्टाफ के साथ मारपीट की। घटना राजधानी तिरुवनंतपुरम की है और यह पूरी घटना होटल में लगी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी । जिसके बाद पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

मामला कैथमुक्कु स्थित होमली मील्स होटल के मालिक के अनुसार, रात को तीन लोग होटल में आए और मांसाहारी खाने का ऑर्डर दिया. जब उन्होंने कहा कि उन सभी को कटे हुए प्याज परोसे गए. लेकिन, जब कर्मचारियों ने एक्स्ट्रा प्याज देने से इनकार कर दिया तो उन लोगों ने बहस शुरू कर दी ।

होटल मालिक ने आगे बताया कि उन लोगों ने शराब पी रखी थी और बाद में कुछ और लोगों के साथ वापस आए और होटल पर हमला कर दिया. इस हमले में दो कर्मचारियों को चोटें आयी है जबकि तोड़ पोर करने से होटल को काफी नुकसान पहुंचा है ।

प्याज ने पूरे देश के लोगों के आंसू निकाल दिए हैं। महाराष्ट्र में बिना मौसम के बरसात होने की वजह से प्याज की फसल को काफी नुकसान हुआ है। इस प्याज के बढ़े दामों की वजह से लोगों के खाने का स्वाद ख़राब हो गया है । होटल चलाने वाले भी खाने की थाली में प्याज देने से कतरा रहे हैं। ऐसे में अगर हम बिहार की बात करें तो यहां प्याज के दाम 100 से 150 रुपये किलो तक पहुंच गया हैं।