बेगूसराय में मजदूरी मांगने पर होटल संचालकों ने जमकर की पिटाई, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

डेस्क : बेगूसराय में काम करने के बाद मजदूरी मांगने गए एक शख्स ने जब होटल संचालक से मजदूरी मांगी तो उन लोगों ने जमकर उस शख्स की पिटाई कर दी। रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स से जबरन काम करवाया जा रहा था साथ ही जब यह मजदूरी मांगता तो इससे मजदूरी भी नहीं दिया जा रहा था, इस अत्याचार के विरोध में ग्रामीणों ने भी जमकर हंगामा किया और इसका विरोध प्रदर्शन भी किया। जनपद में एक मजदूर ने प्रशासन से न्याय मांगने की गुहार लगाई है इस मजदूर का आरोप है कि होटल संचालक उसके साथ बहुत ही गंदा बर्ताव करते हैं और उससे जबरन काम करवाते हैं मजदूरी मांगने पर उसकी पिटाई कर दी जाती है। जब मजदूर शिकायत को लेकर पुलिस स्टेशन गया तो होटल मालिक ने फिर से उसकी पिटाई की और कहा कि गांव छोड़कर चले जाओ, इसके विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है।

रिपोर्ट की माने तो इस शख्स से होटल संचालक द्वारा जबरन काम करवाया जा रहा था, साथ ही काम का पैसा भी नहीं दिया जा रहा था मजदूर ने जब इस बात की शिकायत स्थानीय थाना में किया तो संचालकों ने इस मजदूर की जमकर पिटाई कर दी।इसीका विरोध कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम को खुलवाय,अब पुलिस इस मामले की छानबीन में लगी हुई है। यह मामला फुलवरिया थाना क्षेत्र के मालती गांव की है जहां का मजदूर मंटून शाह गांव के ही प्रभाकर कुमार, अमर कुमार और निशांत कुमार के होटल पर काम करता था जब मंटून शाह को उसके काम का पैसा नहीं मिला तो उसने काम करने से मना कर दिया इसी से नाराज होकर होटल के मालिक के ने उसके साथ मारपीट की तथा गांव छोड़ने की धमकी भी दी।

इस घटना पर गांव के लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर हंगामा किया।जिसके बाद एसपी के आदेश पर तेघरा डीएसपी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची किसी तरह मामला को शांत कराया। तेघरा डीएसपी को पूरे मामले की जांच के लिए भेजा गया है अब बंधुआ मजदूरों की शिकायत सही मिलती है तो आरोपियों खिलाफ है कार्रवाई की जाएगी।