हिन्दी दिवस : ज्यादा से ज्यादा बोलीयां व भाषाएं सीखे और अनुप्रयोग करें – DM बेगूसराय

डेस्क : बेगूसराय जिला मुख्यालय से सोमवार को जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हिन्दी दिवस के अवसर पर कारगिल विजय सभा भवन में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि हिन्दी दिवस के अवसर पर हम सभी को प्रण लेना चाहिए कि सामान्य लेखन एवं बोलचाल में शब्दों एवं वाक्यों की शुद्धता के साथ-साथ लेखन के दौरान वचन, लिंग एवं मात्रा को त्रुटिरहित रखें।

उन्होंने विशेष तौर पर कार्यपालक सहायकों/लिपिकों को पत्राचार अथवा टिप्पणी लेखन के दौरान प्रशासनिक हिन्दी को अपनाने की सलाह दी। जिला पदाधिकारी ने कहा कि वर्मान समय में विशेष तौर पर अंग्रेजी की श्रेष्ठता जैसी धारणा बनी हुई है जिसके कारण कई बार हिन्दी के प्रयोग एवं विकास को लेकर सकारात्मक माहौल नहीं बन पता है। अच्छा तो यह होगा कि प्रत्येक व्यक्ति अधिकाधिक बोलियां व भाषाएं सीखे तथा उसका अनुप्रयोग करे। इस अवसर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) राजकमल कुमार सहित अन्य कर्मियों ने भी अपनी बात रखी.

ये सभीलोग कार्यक्रम में रहे मौजूद इस अवसर पर वरीय उपसमाहर्ता-सह प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा सुनंदा कुमारी, प्रभारी जिला जन-संपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) राज कुमार, वरीय उप समाहर्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा संजीत कुमार, वरीय उप समाहर्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा शशि कुमार कुमार सहित विभिन्न विभाग के लिपिक व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।