डोर टू डोर सर्वे में करें मदद, यह सिर्फ कोरोना से बचाव के लिये हो रहा – डीएम

बेगूसराय : जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सोमवार को अपना वीडियो जारी कर मीडिया कर्मी को जानकारी देते हुए बताया कि बेगूसराय के निवासियों को यह बताना चाहता हुँ कि जिले में घर-घर जाकर पल्स पोलियो की टीम के द्वारा जो सर्वे का काम किया जा रहा है, इसका मुख्य उद्देश्य है बेगूसराय जिला के सभी व्यक्तियों को सूचीबद्ध करना। यह केवल इसलिए कि ताकि हर घर में कितने लोग हैं, और कौन कौन से लोग बाहर से आए हैं । उसमें से कितने लोग विदेश की यात्रा किए हैं। उसकी ताकि हमें सही सही सूचना आ सके , और यह सर्वे का कार्य सिर्फ व सिर्फ कोरोना के संबंध में जानकारी लेने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कई बार यह देखा जा रहा है, कि कुछ लोग गलतफहमी फैला रहे हैं कि यह सर्वे क्यों किया जा रहा है। इसका उद्देश कुछ नहीं है। इसको स्पष्ट रूप से आपको बताना चाहता हूँ कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए और कोई व्यक्ति संक्रमित है या नहीं। कोई सिम्टम्स उनमें आ भी रहा है। केवल इतने जानने के लिए यह सर्वे किया जा रहा है। लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री ली जा रही है। इसका कोई और उद्देश्य नहीं है

अफवाह पर ध्यान न दें यह सिर्फ कोरोना के लिये सर्वे किया जा रहा है।

इस संबंध में डीएम ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति अफवाह यह फैला रहा है ,तो मैं उसका बिल्कुल खंडन करता हूँ।सिर्फ व सिर्फ कोरोना के संबंध में सर्वे हो रहा है। हम लोगों के द्वारा पिछले 3 दिनों में जो सर्वे किया गया है। उस में पाया गया है कि शुरू में जो सिंमटम अपना बता रहे थे कि किसी को सर्दी है,या खांसी है, अथवा बुखार लगता है या सांस लेने में तकलीफ भी है। उसकी संख्या पहले ज्यादा आ रही थी। लेकिन अभी दो-तीन दिनों के पश्चात यह देखा जा रहा है कि जितना सर्वे हुआ है .उसमें से आज जितना सर्वे का रिपोर्ट प्राप्त हुआ है ,1 लाख घरों का ।उसमें से मात्र 27 लोगों ने अपने सिम टर्म होने की सूचना दी है । डीएम ने बताया कि मैं आप लोगों से पुन: अनुरोध करता हूँ कि अगर आप लोग हमलोग साथ में रहेंगे।

प्रशासन को साथ देंगे, हमारे पल्स पोलियो टीम को सहयोग करेंगे, और अपनी सही सही जानकारी देंगे। जैसे अपने ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में सिमटम के बारे में तो हम लोग आप लोगों का सिमटम अगर सही सही जानकारी आ जाता है,तो आपसबों का सैंपल लेकर जांच करा लेंगे । ताकि हम यह पूरी तरह से निश्चिंत हो जाएंगे कि कितने व्यक्ति में कोरोना है या नहीं। इसलिए आप लोगों से अनुरोध है कि सिमटम के बारे में किसी बात को आपलोग कुछ भी छुपाए नहीं। अगर आप में सिमटम रहता है तो आपके लिए प्रखंड से हमारे स्वास्थ्य कर्मी आपके घर पहुंच कर एंबुलेंस की गाड़ी से आपको प्रखंड ले आएंगे, और आपका सैंपल लेने के बाद प्रखंड के पास के स्कूल में 2 दिनों तक रखेंगे, जब तक कि आपका जांच रिपोर्ट नहीं आ जाय। उसके बाद आपको घर पहुंचा दिया जाएगा। डीएम ने जिले वासियों से खासकर अनुरोध किया है कि आप हमारे पल्स पोलियो की टीम को पूरा सहयोग करें। जिससे कि हम कोरोना से बेगूसराय के जिलासियों को निजात दिलवा सके।