बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

डेस्क : बिहार में मानसून पहले ही प्रवेश कर चुका है और लगातार कई जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने एक बार फिर बिहार के 13 जिलों में अगले दो से तीन घंटों तक भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. उत्तर बिहार में खासकर तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट मौसम विभाग ने बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। जिन जिलों में अगले कुछ घंटे के दौरान बारिश के आसार हैं उनमें… दरभंगा, मधुबनी, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, पूर्णिया, मुंगेर, बेगूसराय, लखीसराय, खगड़िआ भागलपुर, बांका, जमुई जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटों में (दिनांक 28.06.2020 को भा.मा.स 09:00 बजे से) मेघ-गर्जन/वज्रपात,बिजली के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। शामिल हैं। इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी बारिश का स्थिति बनी हुई है। कई जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश का अनुमान जताया गया है।