लॉक डाउन में बड़े संख्या में घर लौटे प्रवासियों के बीच स्वास्थ्य विभाग एचआईवी जांच अभियान करेगा तेज

बेगूसराय, 17 दिसम्बर : लॉकडाउन में बड़ी संख्या में घर लौटे परदेसियों के ठहराव के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एचआईवी जांच अभियान तेज कर दिया गया है। इसके लिए जिले के 11 प्रखंड को चिन्हित किया गया है जहां कि हेल्थ कैंप के माध्यम से एचआईवी का सघन जांच किया जाएगा। कैंप में एचआईवी जांच के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गुरुवार से जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया है। जागरूकता अभियान के लिए तैयार किए गए रथ को सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण मोहन वर्मा ने गुरुवार को सदर अस्पताल से रवाना किया।

सिविल सर्जन ने बताया कि ईएमटीसीटी-एचआईवी हेल्थ कैंप के लिए बेगूसराय सदर प्रखंड, बछवाड़ा, बरौनी, बलिया, भगवानपुर, वीरपुर, चेरिया वरियारपुर, गढ़पुरा, मंसूरचक, साहेबपुर कमाल एवं तेघड़ा प्रखंड का चयन किया गया है। इन प्रखंडों में 17 से 23 दिसम्बर तक जागरूकता सप्ताह के तहत चिन्हित स्थानों पर प्रचार-प्रसार किया जाए। हेल्थ कैंप में कोविड-19 के गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन करना है।

हेल्थ कैंप का प्रमुख उद्देश्य शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का एचआईवी जांच करना है। वैश्विक महामारी कोरोना में हुए लॉकडाउन के कारण यातायात व्यवस्था बाधित होने से गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य केन्द्रों पर नहीं पहुंच पाने के कारण ईएमटीसीटी-एचआईवी हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला में कार्यरत सहयोगी संस्था द्वारा भी मदद किया जाएगा।