हरियाणा से 1300 KM दूर चोर को पकड़ने बेगूसराय के मंझौल आई हरियाणा पुलिस,जाने क्या है मामला

मंझौल : कानून के हाथ इतने लंबे होते हैं कि गुनहगार तक कभी भी पहुंच सकते है। चोर कितना भी शातिर क्यों ना हो आखिरकार पुलिस उसे ढूढने पे आ जाये तो पाताल लोक से भी ढूंढ निकालती है, ऐसा ही कुछ वाकया बेगूसराय के मंझौल में देखने को मिला। मंझौल से हरियाणा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि दुकान पर स्टाफ का काम करने के दौरान चोरी कर फरार हुए युवक उस वक्त हरियाणा पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जब मंझौल ओपीध्यक्ष सुबोध कुमार के सहयोग से हरियाणा पुलिस ने क्षेत्र के पंचायत एक स्थित बमबम टोला में छापेमारी की.

जानकारी अनुसार हरियाणा के करनाल जिला पुलिस उक्त मामले मे आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए मंझौल पहुंची थी. ओपीध्यक्ष ने बताया दुकान में चोरी करने का आरोपी कर्ण कुमार की गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने बताया गिरफ्तार आरोपी युवक करनाल में रहकर एक दुकान पर स्टाफ का काम करता था. इसी दौरान दुकान मालिक के आंख में धूल झोंककर दुकान से लगभग 2.50 लाख नकद रूपये सहित जेवरात की चोरी कर चंपत हो गया. उक्त चोरी के मामले में दुकान मालिक ने आरोपी युवक पर वहां के स्थानीय थाना में कांड संख्या 324/2020 दर्ज कराया था. जिसमें करनाल पुलिस को आरोपी युवक की तलाश थी. जिसके फलस्वरूप करनाल पुलिस आरोपी की तलाश में मंझौल पहुंची थी. गुरुवार को गिरफ्तारी के उपरांत आरोपी युवक को करनाल पुलिस अपने साथ ले गई है.