बेगूसराय के लोहियानगर में नाले के खुले ढक्कन के कारण आधे दर्जन लोगों की जान सांसत में अटकी , टला हादसा

डेस्क : बेगूसराय नगर निगम में कछुए की चाल से चल रहे विकास कार्यों के कारण जनता को लगातार फजीहतों का सामना करना पर रहा है। कभी कभी तो परिस्थिति ऐसी आती है कि लोगों की जान भी खतरे में आ जाता है। इस मामले से जुड़ा हुआ मामला शहर के अलग अलग मोहहले से रोजाना आते रहते हैं। परन्तु सोमवार को लोहियानगर से सामने आई तस्वीर ने लोगों को अंदर तक हिला कर रख दिया है। दरअसल इस खतरनाक वाकया में करीब आधे दर्जन लोगों की जान बाल बाल बची ।

ई रिक्शा पर सवार होकर करीब आधे दर्जन लोग लोहियानगर में दाखिल ही हो रहे थे कि ओवरब्रिज से उतर कर लोहिया नगर जाने बाले रास्ते की ओर से मोहहले में एंट्री ले ही रहे थे कि नाले का उठा हुआ ढक्कन की वजह से खुले नाला के ऊपर ई रिक्शा पलट गया । हालांकि गनीमत यह रही है कि स्थानीय लोगों की सूझ बूझ से हादसा टल गया । जिसके बाद ई रिक्शा पर सवार लोगों के जान में जान आयी । जिसके बाद किसी ने पलटे हुए ई रिक्शा की तस्वीर खींच कर सोशल मीडिया में डाल दिया । साथ पोस्ट में लिखा कि शूरवीरों से भरे मोहहले की यह दशा बेगूसराय में विकास की असली तस्वीर बयां कर रही है। इसी पोस्ट के कमेम्ट्स में कई यूजर ने बेगूसराय नगर निगम पर भी क्षोभ प्रकट करते हुए देखे गए । कई लोगों ने लिखा की ढक्कन चढा दो नहीं तो रात में लोग जब गिरेंगे तब कोई बचाने बाला भी नहीं होगा ।