सरकार की घोषणाएं से गुरुजी नहीं हुए हैं प्रसन्न, शिक्षकों ने जताया विरोध, 5 को मनाएंगे संकल्प दिवस

बेगूसराय : मंगलवार को टीईटी-एसटीईटी शिक्षक संघ (गोपगुट) बेगूसराय के शिक्षकों ने जिला मुख्यालय में गांधी जी की मूर्ति के समक्ष हकमारी के खिलाफ गांधीमूर्ति के समक्ष टीइटी शिक्षकों ने श्रृंखला लगाकर सेवाशर्त को धोखा बताया तथा सहायक शिक्षक के दर्जे की मांग उठाई। हाथ मे तख्ती लेकर सरकार के खिलाफ विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

संघ के जिला सचिव सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने बिहार सरकार पर शिक्षकों को ठगने का आरोप लगा विभिन्न मांगे उठाई और शिक्षकों का नया सेवाशर्त माननीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायिक सुझावों की उलटबांसी करार दिया । उन्होंने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने टीइटी एसटीइटी शिक्षकों को बेटर स्केल देने का सुझाव दिया है। ग्रेच्युटी बीमा ऐच्छिक स्थानान्तरण समेत तमाम मांगों पर सेवाशर्त में शिक्षकों के लिए कुछ नही होने की भी बात कहीं। उन्होंने बताया कि मिनिमम वेज पर नहीं- मूल वेतन पर इपीएफ की गारंटी करने की मांग को लेकर शिक्षक दिवस के मौके पर मनायेंगे संकल्प दिवस- बदला लो बदल डालो का लेंगे संकल्प।