पप्पू यादव ने नावकोठी पहुंच सन्तोष शर्मा के परिजनों को न्याय दिलाने का दिया आश्वासन कहा

नावकोठी : शुक्रवार को जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र छतौना गांव में जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव छतौना के ठाकुर संतोष शर्मा के परिजनों से मुलाकात की। उनके परिजनों से मिलने के क्रम में उसकी मौत के बारे में विस्तार से उसके भाई धीरज कुमार और माँ से पूछताछ की। सन्तोष के परिजनों ने पुलिसिया बर्बरता का आरोप लगाते हुए, बताया कि संतोष का मात्र कसूर था, कि वीरपुर थाना में विक्रम पोद्दार की मौत पर उसने सोशल मीडिया पर सामाजिक कार्यकर्ता होने के कारण पुलिसिया रवैया के विरुद्ध आवाज उठाई थी।

जिससे आक्रोशित होकर पुलिस 6 अप्रैल को एटीएम से रुपिया निकाल कर घर आने के क्रम में रास्ते से उठाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की । इलाज के क्रम में ही 14अप्रैल को उनकी मौत हो गई। माता अमेरिका देवी, पत्नी सीमा देवी, पुत्री जाह्नवी शर्मा, भाग्य श्री शर्मा के मिलने के क्रम में श्री यादव भावुक हो उठे । उन्होंने कहा कि सुशासन का स्वांग करने वाली बिहार सरकार के शासन में प्रशासनिक तंत्र के साथ साथ अपराधी बेखौफ हैं। सामाजिक कार्यकर्ता के विचारों की अभिव्यक्ति के अधिकार को दमनात्मक तरीके से दबाया जा रहा है।

इस कांड में बड़े से छोटे पदाधिकारी जिनकी भी संलिप्तता हो, बख्से नहीं जाएगे। पप्पू आ गया है, पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा। इसके लिए चाहे हमें किसी हदतक ही क्यों न जाना पड़े । उसने विधवा माता, पत्नी, छोटे भाई, छोटे छोटे बच्चों के अच्छी परवरिश, अधूरी पढाई के लिए अपने स्तर सेआर्थिक सहयोग से 50 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया। जाप सुप्रीमो ने सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि पप्पू यादव यह प्रवासियों का ठेका नहीं ले रखा था लेकिन उन्हें दूसरे राज्य से लाया और मदद की कियु की वो उनके परिवार के समान थे, उन्होंने राज्य सरकार और प्रधानमंत्री पर भी सवाल उठाएं मौके पर मुकेश पासवान, धर्मराज सिंह पुष्कर, अमरजीत शर्मा, आशीष कुमार, नंदकिशोर यादव, अमित कुमार,सुनील कुमार सिंह, अंजय पासवान सहित दर्जनाधिक कार्यकर्ता मौजूद थे।